रामपुर तालाब पर कब्जे की तैयारी, डीसी से गुहार

नियम विरुद्ध पदाधिकारी ने की तालाब की जमीन की बंदोबस्ती देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित रामपुर तालाब की जमीन पर इन दिनों कब्जे की तैयारी है. मुहल्लेवासियों ने रामपुर तालाब की जमीन बचाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है. लोगों ने डीसी को आवेदन देकर जमीन की रक्षा की गुहार लगायी है. लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 5:12 AM

नियम विरुद्ध पदाधिकारी ने की तालाब की जमीन की बंदोबस्ती

देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित रामपुर तालाब की जमीन पर इन दिनों कब्जे की तैयारी है. मुहल्लेवासियों ने रामपुर तालाब की जमीन बचाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है. लोगों ने डीसी को आवेदन देकर जमीन की रक्षा की गुहार लगायी है. लोगों का कहना है कि रामपुर में लालबांध एक सरकारी तालाब है. गैंजर सर्वे पर्चा में खास अहरा कहकर दर्ज है.
वर्षों से रामपुर तालाब में मत्स्य विभाग द्वारा बंदोबस्ती कर मछली पालन किया जाता रहा है, लेकिन सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने नियमों को ताक पर रख कर तथ्य को छुपा कर ग्राम प्रधान के परिजनों के नाम से जमीन बंदोबस्त कर दिया है. अब इस तालाब पर कब्जा करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. इधर, लोगों की शिकायतों पर मोहनपुर सीओ ने अपर समाहर्ता को भेजी जांच रिपोर्ट में कहा है कि रामपुर के लालबांध तालाब गैंजर सर्वे में खास अहरा के नाम से दर्ज है तथा इसमें वर्षों से मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version