वाट्सअप ग्रुप से संचालित हो रहा है रोड सेफ्टी सेल

आपस में अधिकारी सभी प्रकार की सूचनाओं का करते हैं आदान-प्रदान बैठक से संबंधित सूचना भी ग्रुप में ही किया जा रहा है साझा देवघर : जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष सेल गठित की गयी. इसके अध्यक्ष डीसी व सदस्य एसपी, सिविल सर्जन सहित अन्य विभागों के अधिकारी, इंजीनियर व अन्य हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 5:14 AM

आपस में अधिकारी सभी प्रकार की सूचनाओं का करते हैं आदान-प्रदान

बैठक से संबंधित सूचना भी ग्रुप में ही किया जा रहा है साझा
देवघर : जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष सेल गठित की गयी. इसके अध्यक्ष डीसी व सदस्य एसपी, सिविल सर्जन सहित अन्य विभागों के अधिकारी, इंजीनियर व अन्य हैं. उक्त सड़क सुरक्षा सेल द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है. उसी वाट्सअप ग्रुप के जरिये कार्य संचालित किया जा रहा है. आपस में अधिकारी सड़क सुरक्षा को लेकर सभी तरह के निर्देश व जानकारी वाट्सअप ग्रुप से ही दे रहे हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर कहां औचक चेकिंग या जागरूकता अभियान चलाना है,
आपस में अधिकारी वाट्सअप पर ही साझा कर रहे हैं. सड़क सुरक्षा की बैठक संबंधी सूचना भी अधिकारियों द्वारा सदस्यों के बीच वाट्सअप में ही दे दी जाती है. इसके अलावा कहां दुर्घटना हो रही है या लगातार दुर्घटना वाले स्थान से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान इसी वाट्सअप ग्रुप के जरिये किया जाता है. लगातार दुर्घटनावाले स्थान पर अगर ब्रेकर बनाये जाये, तो संबंधित विभाग के इइ को भी सूचना वाट्सअप पर ही भेजी जाती है. सड़क सुरक्षा समिति में सदस्य के तौर पर निगम, एनएच व पीडब्लूडी के इइ भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version