साकेत विहार में एक घर से नकदी-जेवरात की चोरी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया साकेत विहार मुहल्ला निवासी मनीष कुमार के घर से चोरों ने गुरुवार रात को नकदी व जेवरात आदि हजारों के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी ने नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि देर रात में चोरों […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया साकेत विहार मुहल्ला निवासी मनीष कुमार के घर से चोरों ने गुरुवार रात को नकदी व जेवरात आदि हजारों के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी ने नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि देर रात में चोरों ने उसके घर से नकदी 2500 रुपया सहित दो जोड़ा सोने की कानबाली, एक अंगूठी व अन्य कीमती सामान की चोरी की. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह में हुई. उठे तो परिजनों ने घर का सामान इधर-उधर फेंका पाया.
कुछ बक्सा व अन्य सामान चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस संबंध में सूचना पाकर नगर थाना के ओडी पुलिस पदाधिकारी एएसआइ रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे व मामले की छानबीन की. घटना को लेकर नगर थाना कांड संख्या 737/17 के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.