50 बड़े बकायेदारों की कटेगी बिजली

शिफ्ट वाइज होगा डिस्कनेक्शन देवघर : बिजली विभाग ने देवघर सब डिविजन के 50 से अधिक बकायेदार उपभोक्ताअों को सूचीबद्ध किया है. जल्द ही उन सभी की लाइन डिस्कनेक्ट होगी. उन सभी की चरणबद्ध तरीके से लाइन काटी जायेगी. इस संबंध में बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीच कुछ महीनों के अंदर देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:25 AM

शिफ्ट वाइज होगा डिस्कनेक्शन

देवघर : बिजली विभाग ने देवघर सब डिविजन के 50 से अधिक बकायेदार उपभोक्ताअों को सूचीबद्ध किया है. जल्द ही उन सभी की लाइन डिस्कनेक्ट होगी. उन सभी की चरणबद्ध तरीके से लाइन काटी जायेगी. इस संबंध में बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीच कुछ महीनों के अंदर देवघर सब डिविजन के 50 से अधिक बकायेदारों पर तकरीबन 17-18 लाख रुपये बकाया निर्धारित हुआ है. इन बकायेदारों में न्यूनतम 5,200 रुपये अौर अधिकतम 3.31 लाख रुपये तक के बकायेदार शामिल हैं.
इनमें बकायेदारों में दाता जल पर 3.31 लाख का बकाया, तारकेश्वर यादव पर 1.33 लाख, सुनील चौधरी पर 83 हजार 847 रुपये सहित चार दर्जन से अधिक के नाम शामिल हैं. इस संबंध में देवघर डिवीजन के सहायक अभियंता शेखर सुमन ने बताया कि बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गयी है. चरणबद्ध तरीके से इन बकायेदारों की लाइन डिस्कनेक्ट की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version