नये जेल निर्माण काे चाहिए और जमीन : हर्ष मंगला

देवघर: जेल आइजी हर्ष मंगला शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने तपोवन में प्रस्तावित नये जेल निर्माण स्थल का जायजा लिया. इसके बाद मंडल कारा के निरीक्षण में पहुंचे. कारा के अंदर सभी वार्ड सहित अस्पताल व परिसर का मुआयना कर जेल आइजी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पत्रकारों से बातचीत जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 12:43 PM
देवघर: जेल आइजी हर्ष मंगला शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने तपोवन में प्रस्तावित नये जेल निर्माण स्थल का जायजा लिया. इसके बाद मंडल कारा के निरीक्षण में पहुंचे. कारा के अंदर सभी वार्ड सहित अस्पताल व परिसर का मुआयना कर जेल आइजी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पत्रकारों से बातचीत जेल आइजी हर्ष मंगला ने कहा कि तपोवन में नये जेल निर्माण की योजना बन रही है. उसी मद्देनजर मुआयना के लिए पहुंचे हैं. बहुत जल्द जेल निर्माण कार्य आरंभ होनेवाला है.

डिजाइन बन चुका है. उसे स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. डिजाइन स्वीकृत होने के पश्चात टेंडर प्रक्रिया कर कार्य शुरू कराया जायेगा. प्रस्तावित नये जेल स्थल की भूमि की कम चौड़ाई के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है. इसके लिए पीछे की भूमि के अधिग्रहण के लिए मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी के साथ विचार-विमर्श भी किया गया. इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता नंदलाल दास, एसडीओ रामविलास सिंह, मंडल कारा के प्रभारी जेलर मनोज गुप्ता, जेल डॉक्टर राजमणि प्रसाद, जिला प्रोवेशन पदाधिकारी दीपक कुमार मालवीय व अन्य मौजूद थे.

कम जगह से मंडल कारा में कठिनाई
जेल आइजी ने पत्रकारों से यह भी कहा कि मंडल कारा में जगह की कमी के वजह से थोड़ी कठिनाई आ रही है. जिसमें सुधार की आवश्यकता है. बिजली व्यवस्था कम होने के वजह से अंधेरा दिखा, जिसे दूर करने के निर्देश दिये गये. मुख्यालय द्वारा सीसीटीवी से मॉनिटरिंग बढ़ायी गयी है. उस दृष्टिकोण से देखा गया कि वर्तमान में कारा के अंदर व बाहर कितने सीसीटीवी लगे हैं, ठीक से काम हो रहा है या नहीं. जरुरत होगी तो सीसीटीवी बढ़ाये भी जायेंगे. वीसी द्वारा ही ट्रायल-प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है. दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के स्थायीकरण संबंधी सवाल के जवाब में जेल आइजी ने कहा कि सरकार के आदेश के आलोक में इस दिशा में कार्रवाई जारी है. बहुत जल्द इस दिशा में भी कार्रवाई आगे बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version