अपहरण व हत्या की दी थी शिकायत, नशे में पड़ा मिला लापता युवक
चितरा: एक युवक के लापता होने का परिजनों ने लिखित आवेदन चितरा थाना में दिया था. परिजनों ने उसका अपहरण कर हत्या करने की आशंका व्यक्त की. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और शाम के तीन बजे तक युवक की तलाश करती रही. आखिरकार पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद तुलसी डाबर गांव […]
मालूम हो कि लापता युवक रंजीत सिंह थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी अविनाश सिंह का पुत्र है, जो बीते शनिवार की सुबह घर से बाइक लेकर निकला था. वह चितरा निवासी अशोक यादव के साथ शराब पीने के लिए थाना क्षेत्र के जमनीटांड़ गांव गया था. वहीं शाम को बाइक से आने के क्रम में चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इसमें रंजीत घायल हो गया. इधर लापता युवक रंजीत की बाइक रविवार को चितरा के घीया पोखरा के पास लावारिश अवस्था में पुलिस ने बरामद की. इस पूरे घटनाक्रम में रंजीत व अशोक दोनों ही लापता बतलाये गये थे. घटना को लेकर मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सारठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, पालोजोरी पुलिस निरीक्षक बीके सिंह चितरा थाना पहुंचे. लापता युवक रंजीत का बयान लिया गया, जहां रंजीत ने पुलिस को बताया कि वह चितरा निवासी अशोक यादव के साथ शराब पीने के लिए गया था. वह स्कूल के बरामदे तक कैसे पहुंचा और बाइक घीया पोखरा के पास कैसे पहुंची, इस सबंध में कुछ भी बता नहीं पाया. वहीं दूसरी ओर रंजीत का साथी अशोक समाचार लिखे जाने तक लापता था. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी.