बावजूद आरइओ के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता की उपस्थिति में उक्त तीनों सड़क का शिलान्यास दो माह बाद पुन: जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के द्वारा करा दिया गया. ज्ञात हो कि गृहमंत्री ने जब पथ का ऑनलाइन शिलान्यास किया था उस समय राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भी उपस्थित थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
सड़कों का दो माह के भीतर दोबारा शिलान्यास का क्या मतलब है विधायक जी
Advertisement
बासुकिनाथ: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के राज्य संपोषित योजनांतर्गत जरमुंडी में करीब 4.51 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास 22 सितंबर 2017 को भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ऑनलाइन किया गया था. बावजूद आरइओ के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता की उपस्थिति में उक्त तीनों सड़क का […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
बासुकिनाथ: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के राज्य संपोषित योजनांतर्गत जरमुंडी में करीब 4.51 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास 22 सितंबर 2017 को भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ऑनलाइन किया गया था.
अब कह रहे करा रहे थे पूजा पाठ
हालांकि कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि पथों का शिलान्यास पूर्व में ही गृहमंत्री ऑनलाइन कर चुके हैं. जिसके बाद कार्य स्थल पर हिंदू धर्म में पूजा अर्चना के बाद निर्माण शुरू किया जाता है. वहीं कनीय अभियंता सीताराम महतो ने बताया कि विधायक ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्य प्रारंभ करवा रहे थे. उस समय हमलोग दूर ही खड़े थे. जबकि कार्यपालक अभियंता शिलापट के ठीक पीछे विधायक के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.
विधायक ने कहा
मेरे द्वारा अनुशंसा आधारित मेरे कोटे का यह रोड है, गृह मंत्री द्वारा किये गये ऑनलाइन शिलापट को ही कार्यस्थल पर लगाया गया है. राज्यादेश में विधायक अनुशंसित रोड का शिलान्यास करना कार्य प्रारंभ करवाना विधायक को अधिकार प्राप्त है. कार्य को धरातल पर उतारना अधिकार है. इस तरह का शिलान्यास सभी जिलों में किया जा रहा है.
– बादल पत्रलेख, जरमुंडी विधायक
पूर्व सांसद ने क्या कहा
किसी भी योजना का दो बारा शिलान्यास की परिपाटी ठीक नहीं है, जब गृहमंत्री द्वारा रोड का शिलान्यास किया जा चुका था तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी.
– अभयकांत प्रसाद, पूर्व राज्यसभा सांसद
ये है वो तीनों पथ
पथ का नाम लंबाई/किमी राशि/ लाख में
1. बसबुटिया-महेशकंधा भाया,
दामुसिंघा, जामाबहियार गांव तक पथ का निर्माण 3.66 254.346
2. लब्दा मोड़ से लब्दा संथाली गांव तक पथ 1.077 75.48
3. ठाढ़ीमोड़ ठाढ़ी से भाया बदरामपुर पथ 1.948 122.05
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement