शहर के कुछ हिस्सों में मात्र 30 मिनट आया पानी
देवघर: शहरी जलापूर्ति योजना से पीएचइडी ने अपने मैकेनिकल इंजीनियर को वापस ले लिया है. इससे नगर निगम का वाटर सप्लाई कार्य बाधित होना शुरू हो गया है. निगम क्षेत्र के जोन टू की स्थिति दयनीय है. इस इलाके में रात-दिन श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. पानी की किल्लत से स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं […]
देवघर: शहरी जलापूर्ति योजना से पीएचइडी ने अपने मैकेनिकल इंजीनियर को वापस ले लिया है. इससे नगर निगम का वाटर सप्लाई कार्य बाधित होना शुरू हो गया है. निगम क्षेत्र के जोन टू की स्थिति दयनीय है. इस इलाके में रात-दिन श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. पानी की किल्लत से स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को जाेन टू के कुछ हिस्सों में पानी आया. वह कुछ ही देर तक रहा. जोन टू में पातालडीह से पानी आता है. पतालडीह का दोनों पंप खराब है. निगम ने नवाडीह व बसुआडीह से रामपुर टंकी पानी भेजा. नवाडीह दोनों जगहों की भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. नवाडीह के चार में दो पंप खराब है.
सिविल इंजीनियर दे रहे सेवा: निगम को अभी मैकेनिकल इंजीनियर की जरूरत है. उसे पीएचइडी ने दो सिविल इंजीनियर दे रखा है. अधिकांश जगहों में पंप खराब है. इसकी मरम्मत के लिए मैकेनिकल इंजीनियर चाहिए. सिविल इंजीनियर से विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है. निगम अपनी ओर से कोशिश में लगा हुआ है. रविवार को आधा दर्जन मुहल्ले में कुछ देर के लिए पानी आया.
कहते हैं सीइओ
निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि सब ठीक हो जायेगा. विभाग से बात चल रही है. यह जनहित का मुद्दा है. इससे पीछे नहीं हट सकते हैं.
जलापूर्ति सुचारु होने में लग सकता है एक सप्ताह
सोमवार को प्राइवेट मिस्त्री को बुलाया जायेगा. इसके बाद नये सामान की लिस्ट सौंपी जायेगी. सभी सामान कोलकाता से लाया जायेगा. वहां से आने में एक दिन लगेगा. वहीं नये सामान लगा कर चालू करने में एक सप्ताह समय लगेगा. जाेन टू के लोगों को सुचारु रूप से पानी पाने के लिए एक सप्ताह का इंतजार करना होगा.