साइबर आरोपित गिरफ्तार, चार मोबाइल बरामद

देवघर: साइबर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में छापेमारी की गयी. पुलिस टीम को आता देख एक युवक ज्योतिष मंडल फरार हो गया, किंतु दूसरे युवक विवेक कुमार मंडल को खदेड़ कर छापेमारी टीम ने दबोच लिया. तलाशी के क्रम में विवेक के पास से छापेमारी टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 12:37 PM
देवघर: साइबर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में छापेमारी की गयी. पुलिस टीम को आता देख एक युवक ज्योतिष मंडल फरार हो गया, किंतु दूसरे युवक विवेक कुमार मंडल को खदेड़ कर छापेमारी टीम ने दबोच लिया. तलाशी के क्रम में विवेक के पास से छापेमारी टीम ने अलग-अलग कंपनी की दो मल्टीमीडिया मोबाइल व एक साधारण मोबाइल बरामद किया है.
बाद में उसकी निशानदेही पर कमरे के छज्जा पर रखा एक अन्य मोबाइल भी छापेमारी टीम ने बरामद किया. इस संबंध में एएसआइ अरविंद कुमार के प्रतिवेदन पर इन दोनों आरोपितों के विरुद्ध कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिक्र है कि अरविंद पुलिस बलों के साथ गश्ती कर रहे थे, तभी साइबर डीएसपी ने फोन पर सूचित किया कि गौरीपुर गांव स्थित एक घर के कमरे में कुछ युवक साइबर अपराध में लिप्त हैं.

वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित की गयी, जिसमें एसआइ संतोष कुमार पांडेय व पुलिस बलों के साथ वे भी शामिल थे. गांव पहुंचकर छापेमारी की तो एक युवक पुलिस टीम को देखकर भाग गया. वहीं दूसरे युवक विवेक को उनलोगों ने दबोच लिया.

बैंक अधिकारी बन करते हैं ठगी
पूछताछ में विवेक ने जानकारी दी है कि ज्योतिष फर्जी सीम के सहारे उपभोक्ताओं को मोबाइल पर कॉल कर खुद को बैंक अधिकारी बताता था. झांसा देकर उपभोक्ताओं के एकाउंट-एटीएम बंद होने की बात कर एटीएम नंबर-पिन की जानकारी लेने के बाद मोबाइल एप के सहारे रुपया राशि की हेराफेरी करता है. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 144/17 भादवि की धारा 406, 420, 34, 66बी, 66सी, 66डी आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
20 साइबर ठगों की संपत्ति का होगा आकलन
मोहनपुर थाना क्षेत्र के उन 20 साइबर ठगों को पुलिस ने चिह्नित किया है, जिसने साइबर ठगी को अंजाम देकर अवैध संपत्ति हासिल की है. साइबर सेल ने 20 साइबर ठगों की सूची तैयार की है, इस सूची को अंचल कार्यालय में सीओ को भेजा जायेगा. सीओ राजस्व कर्मचारी के माध्यम से साइबर ठगों के अचल संपत्तियों का आकलन करेंगे. संपात्तियों को आकलन करने के बाद रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जायेगी. पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत साइबर ठगों की अवैध संपत्तियों को जब्त करेगी. इससे पहले पुलिस सीआरपीसी 102 के तहत चल संपत्तियों में कार, स्कोर्पियो, बाइक, एलसीडी, एसी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री स्वयं जब्त करने की तैयारी में है. जिन साइबर ठगों का नाम सूची में उसमें घोरमारा, बांक, मोरने, लतासारे, खरगडीहा, आमगाछी गांव के साइबर ठग है.
सरगना को दबोचने की तैयारी: घोरमारा व आमगाछी इलाके में साइबर क्राइम का गिरोह को ऑपरेट करने वाले साइबर ठग के सरगना के खिलाफ पुलिस ने पांच दिनों में काफी साक्ष्य इकट्ठा किया है. पुलिस उसे दबोचने की तैयारी में है. गुजरात में वर्षों पहले मजदूरी करने वाले साइबर ठगी के पैसे से अचानक खरीदी गयी स्कॉर्पियो को भी चिह्नित किया गया है. सरगना का वायरल वीडियो की भी पड़ताल हो चुकी है. बताया जाता है घोरमारा नीचे टोला में जिस मकान से अंशु मंडल की गिरफ्तारी हुई थी, उस मकान के आसपास ही उक्त सरगना का ठिकाना है.
साइबर ठगों की सूची होगी लंबी : साइबर सेल के डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के 20 साइबर ठगों को चिह्नित कर सूची तैयार कर ली गयी है, लेकिन इसमें अभी और भी संख्या बढ़ेगी. और भी साइबर ठगों को चिह्नित किया जा रहा है. सूची पूरी तरह तैयार होने के बाद सीओ से अचल संपत्तियों की आकलन रिपोर्ट मांगी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version