डॉक्टर न नर्स, भवन बना कर छोड़ दिया

एक करोड़ 32 लाख की लागत से बना है जगदीशपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पांच साल बाद भी नहीं शुरू हुई स्वास्थ्य सेवा मधुपुर : प्रखंड के जगदीशपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक करोड़ 32 लाख की लागत से बनाया गया उप स्वास्थ्य केंद्र पांच साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 5:30 AM

एक करोड़ 32 लाख की लागत से बना है जगदीशपुर उप स्वास्थ्य केंद्र

पांच साल बाद भी नहीं शुरू हुई स्वास्थ्य सेवा
मधुपुर : प्रखंड के जगदीशपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक करोड़ 32 लाख की लागत से बनाया गया उप स्वास्थ्य केंद्र पांच साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है. ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है.
विभागीय उदासीनता का दंश झेलता यह केंद्र पता नहीं कब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दे पायेगा. जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से जगदीशपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर अब तक चिकित्सक, एएनएम समेत किसी भी पद की स्वीकृति नहीं दी गयी है. इसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा शुरू नहीं हो पायी है.
लोगों को आज भी अनुमंडलीय अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि भवन बनने के बाद आस जगी थी कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, लेकिन भवन ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहा है. उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन अब जर्जर होने लगा है.
अगस्त 2012 में ही उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था. केंद्र में दो चिकित्सकों समेत आठ कर्मियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा पेयजलापूर्ति, बिजली आदि भी भवन को दिये गये हैं. लेकिन सेवा शुरू नहीं हो सकी है. जगदीशपुर के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से उपस्वास्थ्य केंद्र को जल्द चालू कराये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version