9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास, पारा शिक्षक भवन की भी रखी आधारशिला, 3.27 करोड़ की लागत से बनेगा प्रखंड भवन

पालोजोरी: सोमवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय के नये भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक निधि से बनने वाले पारा शिक्षक भवन की भी आधारशिला रखी. कृषि मंत्री ने पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके हक की लड़ाई लड़ेेंगे. पारा शिक्षकों की […]

पालोजोरी: सोमवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय के नये भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक निधि से बनने वाले पारा शिक्षक भवन की भी आधारशिला रखी. कृषि मंत्री ने पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके हक की लड़ाई लड़ेेंगे. पारा शिक्षकों की मांगों को जोरदार तरीके से कैबिनेट में रखेंगे. जानकारी के अनुसार तीन करोड़ 27 लाख की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बनेगा.
इसमें कुल 30 कमरे कार्यालय कक्ष के लिए होंगे. साथ ही सभा व बैठक आदि के लिए आठ बड़े हॉल भी होंगे. भवन का निर्माण 160 फीट लंबे व 142 फीट चौड़ी जमीन पर होगा. इसके निर्माण के लिए एक साल की समय सीमा तय की गयी है. नये भवन में प्रमुख, सीओ, बीडीओ, सीडीपीओ, बीएओ सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के चैंबर होंगे.

पारा शिक्षक भवन का निर्माण लगभग चार लाख की लागत से होगा. मौके पर बीडीओ विकास कुमार राय, मुखिया उमेश यादव, गुपिन रजवार, गोउर यादव, फिरोज अंसारी, सफीक अंसारी, मुबारक अंसारी, टुन्ना सिंह, कुंदन कुमार सिंह, मनोज साह, मुकेश साह, बासुकी सिंह, शमसुल अंसारी, विजय सिंह, प्रवीण यादव, उत्पल भट्टाचार्य, तुलसी दास, नवल भंडारी, मनोज मंडल, मुमताज अंसारी, रामचंद्र यादव, सुभाष यादव, सुबोध पाल, निरंजन भंडारी, शाहजाहां अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

13 योजनाओं का हुआ शिलान्यास
कृषि मंत्री ने सोमवार को 72 लाख की लागत से विधायक व अन्य मद से 13 अन्य योजनाओं की भी आधारशिला रखी. बंसबुटिया मोड़ पर दो लाख 50 हजार की लागत से बंसबुटिया में दो लाख 60 हजार से सभा भवन, अंबा में दो लाख 70 हजार से पीसीसी, बेलडीह में दो लाख 30 हजार से पीसीसी, लेटो में तीन लाख की लागत से नाला निर्माण, मकरकेंदा में तीन लाख 50 हजार से नाला, दुधानी में तीन लाख की लागत से नाला, रांगाटांड़ में दो2 लाख 70 हजार से पीसीसी, जीवनाबांध में दो लाख 50 हजार से सिदो कान्हू भवन व दलदली में कल्याण विभाग की ओर से लगभग नौ लाख की लागत से बनने वाले कला व संस्कृति भवन की आधारशिला रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें