12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावण-भादो को छोड़ बाबा मंदिर में नाम मात्र की सुरक्षा, एक नाइट गार्ड के भरोसे मंदिर

देवघर :श्रावणी व भादो मेला को छोड़ वर्ष में 10 महीने बाबा मंदिर की सुरक्षा बाबा भरोसे रहती है. बाबा मंदिर में सिर्फ एक नाइट गार्ड नंदलाल झा 17 वर्षों से रात में सुरक्षा में तैनात रहते हैं. देश में कहीं अगर बड़‍ा हमला होने सूचना मिलती है, तो तत्काल मंदिर की सुरक्षा में हरेक […]

देवघर :श्रावणी व भादो मेला को छोड़ वर्ष में 10 महीने बाबा मंदिर की सुरक्षा बाबा भरोसे रहती है. बाबा मंदिर में सिर्फ एक नाइट गार्ड नंदलाल झा 17 वर्षों से रात में सुरक्षा में तैनात रहते हैं. देश में कहीं अगर बड़‍ा हमला होने सूचना मिलती है, तो तत्काल मंदिर की सुरक्षा में हरेक गेट पर दो-दो की संख्या में आर्म्स फोर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी जाती है. वहीं मामला ठंडा होते ही पुलिसकर्मियों को हटा लिया जाता है.
इधर, बाबा मंदिर के नाम राज्य का सबसे बड़ा बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना खोला गया, लेकिन मंदिर का पट बंद होने के बाद रात में किसी की ड्यूटी नहीं होती है.
मंदिर का गेट जर्जर
बाबा मंदिर का मुख्य द्वार सिंह द्वार सहित पूरब द्वार व पश्चिम द्वार पर लगे गेट की हाल जर्जर हो चुकी है. सिंह द्वार के गेट की कई बार मरम्मत करायी गयी, लेकिन अब भी दुरुस्त नहीं है. वहीं पश्चिम द्वार पर लगा गेट भी जाम हो गया है. इसे खोलने व बंद करने में काफी परेशानी होती है.
मंदिर प्रभारी ने कहा
रात में सिपाही की ड्यूटी होती थी. अगर रात में एक भी पुलिसकर्मी की ड्यूटी नहीं रहती है, तो इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए आज ही मंदिर थानेदार से बात करेंगे. हर दिन रात में कम से कम दो पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाने का निर्देश दिया जायेगा. मंदिर के नाइट गार्ड को सभी सुविधा दी जायेगी.
बीके झा, बाबा मंदिर प्रभारी
नाइट गार्ड को मंदिर से कोई सुविधा नहीं
रात में मंदिर की सुरक्षा में तैनात नाइट गार्ड नंदलाल झा को मंदिर से सुविधा के नाम पर एक टॉर्च दिया गया है. ठंड से बचने के लिए कंबल व चादर तक नहीं दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें