विवाह लगन के सीजन में इसकी डिमांड होती है, मगर रोड पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगने से संचालक व डीजे से जुड़े लोगों की रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है. संचालकों ने एसडीएम से रात के पौने 10 बजे तक सड़क पर डीजे बजाने की अनुमति मांगी. इस पर एसडीओ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए साफ कहा कि सड़क पर डीजे बजाने का आदेश देना कतई संभव नहीं है.
एक हजार के रोजगार के लिए एक लाख लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. यदि बजाने का ही शौक है, तो वर-वधू के घर व आयोजन स्थल पर रात 10 बजे तक डीजे बजा सकते हैं. मौके पर डीजे संचालकों में पंकज मिश्र, गौतम केसरी, शिवम भारद्वाज, मनोज यादव, प्रफुल कुमार, शंभू शरण, टिपु, अमित केसरी आदि शामिल थे.