एम्स व एयरपोर्ट को जोड़ेगा देवघर का रिंग रोड

अच्छी खबर. 89 करोड़ से 35 किलोमीटर लंबी व फोरलेन बनेगी सड़क 65 गांवों से होकर गुजरेगी सड़क देवघर : स्टेट हाइवे अाॅथोरिटी ऑफ झारखंड ने देवघर शहर के पहले चरण के रिंग रोड की रुपरेखा पूरी तरह तैयार कर ली है. डीपीआर को कैबिनेट से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद देवघर रिंग रोड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:27 AM

अच्छी खबर. 89 करोड़ से 35 किलोमीटर लंबी व फोरलेन बनेगी सड़क

65 गांवों से होकर गुजरेगी सड़क
देवघर : स्टेट हाइवे अाॅथोरिटी ऑफ झारखंड ने देवघर शहर के पहले चरण के रिंग रोड की रुपरेखा पूरी तरह तैयार कर ली है. डीपीआर को कैबिनेट से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद देवघर रिंग रोड के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. 89 करोड़ रुपये से बनने वाला देवघर रिंग रोड 65 गांवों से गुजरेगा. दुमका रोड स्थित हिंडोलावरण से रोहिणी व मानिकपुर होते हुए दर्दमारा तक 35 किलोमीटर यह सड़क लंबी व फोरलेन बनेगी. सड़क की चौड़ाई 200 फीट होगी. रिंग रोड पूरी तरह नये सिरे से बनाया जायेगा,
इसमें पुरानी सड़कों को नहीं शामिल किया जायेगा. इसके लिए करीब एक हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. भू-अर्जन विभाग ने अब तक 28 गांवों में सेक्शन 11 के तहत प्रक्रिया पूरी कर ली है, जल्द इसकी अधिसूचना जारी कर जमीन मालिकों को मुआवजा राशि भुगतान शुरू की जायेगी. शेष 37 गांवों में सामाजिक सर्वेक्षण व भू-अर्जन प्रस्ताव की तैयारी है. जमीन मालिकों को नोटिस भी दी जा चुकी है.
देवघर रिंग रोड की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. रिंड रोड का डीपीआर 89 करोड़ का तैयार हुआ है. सेक्शन 11 के तहत भू-अर्जन की प्रक्रिया चालू कर दी गयी है. समय पर भू-अर्जन का कार्य पूरी होने के बाद स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड के स्तर रिंग रोड का निर्माण होगा.
– अमरेंद्र कुमार साहा, कार्यपालक अभियंता, देवघर
इन गांवों की जमीन से गुजरेगा रिंग रोड
मोहनपुर प्रखंड में हिंडोलावरण से शुरू होकर हिरणाटांड़, लोढ़ीहवरण, मनसाराय कुरैवा, मोहना कनाली, रुपायडीह, ठाढ़ीलपरा, कोठिया जनाकी, हरिला, हरकट्टा, बाड़ा, गौरासिंह, सिरसा, भौरा जमुआ, बांध अगार, भोक्ताडीह, कुरुमटांड़, मधुबन, कल्होड़िया, कझिया, कर्णकोल, नवाडीह, जमुनियाटांड़, तेतरिया सारवां रोड होते हुए एयरपोर्ट के पीछे से देवघर प्रखंड में गम्हरिया, जलाथर, जलाथर लखराज, मोहनपुर चमराकनाली, सलूरायडीह, गौरीपुर, किसनीडीह चमारीडीह, तलवरिया, सातर, सातरखरपोस, सिंहपुर, बसमनडीह, बाबूपुर, सिमरिया, ओझा जमुआ, मिश्र जमुआ, चोरडीहा, रतनपुर, जोगडीहा, हरसंगाई, करतो महतोडीह, तिवारीडीह, जनकपुर, नवाडीह, रोहिणी, बधौड़ी, गोविंदपुर, बनोगा, भोक्ताडीह, कोकरीबांक, छोटा मानिकपुर, फुटाबांध, कोड़ाडीह, मानिकपुर, गनजोरा, दरपा, बंधा केंदुआ, कुमशमाहा, सरसा व दर्दमारा.
दर्दमारा से हिंडोलावरण तक भी रोड
रिंग रोड को जोड़ने के लिए दर्दमार से रिखिया तक पथ निर्माण विभाग पहले ही 10 मीटर चौड़ी सड़क बना चुकी है. रिखिया से मोहनपुर तक चौड़ी सड़क का टेंडर हो चुका है, जल्द काम चालू होने वाला है. मोहनपुर से हिंडोलावरण चौपा मोड़ होते हुए सड़क पहले बनी है. इस दूसरे चरण के रिंग रोड में शामिल किया जायेगा.
शहर में नहीं घुसेंगे भारी वाहन
देवीपुर में एम्स स्थल तक रिंग रोड गुजरेगा. हिंडोलावरण से शुरू होकर रिंग रोड बलियाचौकी के समीप तेतरिया व एयरपोर्ट के पीछे से भंडारकोला होते हुए देवीपुर रोड स्थित नवाडीह से गुजरकर मानिकपुर व दर्दमारा तक जायेगा. नवाडीह से एम्स की दूरी छह किलोमीटर है. एम्स के लिए अलग से फोरलेन रोड का डीपीआर तैयार हो रहा है, जो सीधे नवाडीह स्थित रिंग रोड से जुड़ जायेगा. किसी भी राज्य से आने वाली वाहनें सीधे एम्स तक जा सकती है. रिंग रोड तैयार होने से भारी वाहनें शहर में नहीं घुसेगी.

Next Article

Exit mobile version