मधुपुर में गोचर जमीन खाली कराने से पहले गरीबों को बसायें

सीएम ने देवघर डीसी को दिया निर्देश खरसांड़ टोला में गोचर जमीन पर बसे हैं 150 परिवार देवघर : रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीधी बात में जनसंवाद में दर्ज ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मधुपुर के खरसांड़ टोला में मो सलीम द्वारा गोचर जमीन पर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:28 AM

सीएम ने देवघर डीसी को दिया निर्देश

खरसांड़ टोला में गोचर जमीन पर बसे हैं 150 परिवार
देवघर : रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीधी बात में जनसंवाद में दर्ज ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मधुपुर के खरसांड़ टोला में मो सलीम द्वारा गोचर जमीन पर घर व खेत बना लेने की शिकायत सामने आयी. समीक्षा में बताया गया कि मधुपुर एसडीओ ने जांच में खरसांड़ टोला में केवल एक घर नहीं, बल्कि 150 परिवार ऐसा पाया है, जिन्होंने गोचर भूमि पर वर्षों से कब्जा कर रखा है. अधिकांश लोग गोचर भूमि पर वर्षों से बसे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया कि गोचर भूमि को खाली कराने से पहले यह अवश्य जांच कर लें कि कोई गरीब तो नहीं है. अगर गरीब व भूमिहीन है, तो उन्हें उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था करें.
मधुपुर में गोचर…
इस गोचर भूमि पर गरीब हैं तो उन्हें नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराकर अन्य स्थल पर बसायें, उसके बाद ही जमीन को खाली करायें. इस अवसर पर डीसी समेत एसपी ए विजयालक्ष्मी, नोडल पदाधिकारी इंदु रानी, प्रियंका सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version