रेल टिकट खरीदने से पहले पढ़ लें यह खबर

जसीडीह: उत्तर भारत की ओर रेल से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपको परेशान होने से बचा सकता है. घने कोहरे के कारण रेल प्रशासन ने इस रूट की कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है. साथ ही कई ट्रेनों को दूरी कम कर दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 10:09 AM

जसीडीह: उत्तर भारत की ओर रेल से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपको परेशान होने से बचा सकता है. घने कोहरे के कारण रेल प्रशासन ने इस रूट की कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है. साथ ही कई ट्रेनों को दूरी कम कर दी गयी है. आसनसोल डिवीजन के पीआरओ आर मित्रो ने बताया कि उत्तर भारत की ओर से आने वाली व जाने वाली ट्रेनें काफी विलंब से चल रही थी. इस कारण रेल प्रशासन ने ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया है. जिसमें सुपर फास्ट के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं.

जिन ट्रेनों को किया गया रद्द

ट्रेन नाम कब से कब तक

डाउन 14004 न्यू दिल्ली- मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन दिसंबर 17 से 11 फरवरी 18 तक

अप 14003 मालदा टाउन- नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच दिसंबर17 से 13 फरवरी 18 तक

डाउन 13119 सियालदह- आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन दिसंबर 17 से 11 फरवरी 18 तक

अप 13120 आनंद विहार- सियालदह सप्ताहिक एक्सप्रेस पांच दिसंबर 17 से 13 फरवरी 18 तक

इन ट्रेनों की दूरी की गयी कम

अप 13007 तूफान एक्सप्रेस : एक दिसंबर 17 से 13 फरवरी 18 तक हावड़ा से आगरा कैंट तक चलेगी

डाउन 13008 तूफान एक्सप्रेस : तीन दिसंबर 17 से 15 फरवरी 18 तक आगरा कैंट से हावड़ा तक चलेगी

अप 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ सुपरफास्ट चार दिसंबर 17 से 12 फरवरी 18 तक हावड़ा से लखनऊ तक चलेगी

डाउन 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ सुपरफास्ट : छह दिसंबर 17 से 14 फरवरी18 तक लखनऊ से हावड़ा तक चलेगी

चुनिंदा दिनों के लिए रद्द की गयी ट्रेनें

अप 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस : सात दिसंबर 17 से आठ फरवरी 18 तक प्रत्येक गुरुवार को

डाउन 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस : सात दिसंबर 17 से आठ फरवरी 18 तक प्रत्येक गुरुवार को

अप 13133 सियालदह : वाराणसी एक्सप्रेस पांच दिसंबर 17 से 13 फरवरी 18 तक प्रत्येक मंगलवार को

डाउन 13134 वाराणसी : सियालदह एक्सप्रेस आठ दिसंबर 17 से 16 फरवरी 18 तक प्रत्येक शुक्रवार को

अप 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस : सात दिसंबर 17 से आठ फरवरी 18 तक प्रत्येक गुरुवार को

डाउन 22406 आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस : छह दिसंबर 17 से सात फरवरी 18 तक प्रत्येक बुधवार को

अप 13413 मालदा टाउन-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस : चार दिसंबर 17 से 12 फरवरी तक 18 तक प्रत्येक सोमवार को

डाउन 13414 न्यू दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस : छह दिसंबर 17 से 14 फरवरी तक 18 तक प्रत्येक बुधवार को

डाउन 13485 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस : एक दिसंबर 17 से नौ फरवरी 18 तक प्रत्येक शुक्रवार को

अप 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस : तीन दिसंबर 17 से 11 फरवरी 18 तक प्रत्येक रविवार को

अप 12331 हावड़ा-जम्मुतवी एक्सप्रेस : पांच दिसंबर 17 से 13 फरवरी 18 तक प्रत्येक मंगलवार को

डाउन 12332 जम्मुतवी-हावड़ा एक्सप्रेस : सात दिसंबर 17 से 15 फरवरी 18 तक प्रत्येक गुरुवार को

अप 12333 हावड़ा-इलाहाबाद एक्सप्रेस : पांच दिसंबर 17 से 13 फरवरी 18 तक प्रत्येक मंगलवार को

डाउन 12334 इलाहाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस : छह दिसंबर 17 से 14 फरवरी 18 तक प्रत्येक बुधवार को

अप 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस : चार दिसंबर 17 से 12 फरवरी 18 तक प्रत्येक सोमवार को

डाउन 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस : छह दिसंबर 17 से 14 फरवरी 18 तक प्रत्येक बुधवार को

अप 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस : छह दिसंबर 17 से सात फरवरी 18 तक प्रत्येक बुधवार को

डाउन 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस : सात दिसंबर 17 से आठ फरवरी 18 तक प्रत्येक गुरुवार को

अप 13151 कोलकाता-जम्मुतवी एक्सप्रेस : पांच दिसंबर 17 से सात फरवरी 18 तक प्रत्येक बुधवार को

डाउन 13152 जम्मुतवी-कोलकाता एक्सप्रेस :‍‍ आठ दिसंबर 17 से नौ फरवरी 18 तक प्रत्येक शुक्रवार को

अप 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस : पांच दिसंबर 17 से 13 फरवरी 18 तक प्रत्येक बुधवार को

अप 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस : सात दिसंबर 17 से 15 फरवरी 18 तक प्रत्येक गुरुवार को

साहेबगंज-भागलपुर रेलखंड पर भी ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल

साहेबगंज-भागलपुर रेलखंड पर रेलवे ट्रैक व अन्य कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया है. इस कारण अप 53403 रामपुहाट-गया पैसेंजर व डाउन 53404 गया-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन को 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. |

इन ट्रेनों का रूट बदला

ट्रेन का नाम किन स्टेशनों से होकर चलेगी

53041/53042 हावड़ा- जयनगर पैसेंजर भाया आसनसोल, जसीडीह, किऊल

54043/53044 हावड़ा- राजगीर पैसेंजर भाया आसनसोल जसीडीह, किऊल

13023/13024 हावड़ा- गया एक्सप्रेस भाया आसनसोल जसीडीह, किऊल

13133/13134 सियालदह- वाराणसी एक्स भाया आसनसोल, जसीडीह, किऊल

13119/13120 सियालदह- दिल्ली एक्सप्रेस भाया आसनसोल, जसीडीह, किऊल

Next Article

Exit mobile version