Loading election data...

जिला परिषद को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, तो फेसबुक पर उपाध्यक्ष से लोगों ने पूछा : एक भी उपलब्धि हो, तो बताइये…

देवघर: 25 नवंबर को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत देवघर जिला परिषद को सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद केे रूप में पुरस्कार दिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर जिला परिषद को 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी है. जिला परिषद को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने की घोषणा को जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने अपने फेसबुक पेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 10:11 AM
देवघर: 25 नवंबर को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत देवघर जिला परिषद को सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद केे रूप में पुरस्कार दिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर जिला परिषद को 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी है. जिला परिषद को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने की घोषणा को जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर सच्चे मेहनत का परिणाम बताया है.

यह पोस्ट किये जाने के बाद दर्जनों लोगों ने इस पर कमेंट किये हैं. कई लोगों ने उपाध्यक्ष संतोष पासवान से पूछा है कि आखिर वर्तमान में जिला परिषद की एक भी उपलब्धि व सफलता तो बताइये, जिसकी वजह से इसे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया जाये. लोगों की प्रतिक्रिया से उपाध्यक्ष को यह पोस्ट भी महंगा पड़ने लगा है, हालांकि उपाध्यक्ष के कुछ समर्थकों ने बधाई भी दी है.

फेसबुक पर किसने क्या कहा
शिवराम सिंह सोलंकी : धरातल पे तो कहीं कुछ दिखता नहीं, तो मान-सम्मान कैसा जी. सच कहा गया है अंधेर नगरी चौपट राजा, जय हो.
कविता चौधरी, जिप सदस्य : क्या बात है शिवराम जी वाह.
शिवराम सिंह सोलंकी : सच को रखना मेरा हमेशा से सिद्धांत रहा है, मैडम हकीकत को हमेशा रखता आया हूं और रखुंगा.
प्रवेश कुमार वर्मा : ये पुरस्कार अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत को चरितार्थ करती है.
दिनेश कुमार : बधाई हो
शशि झा : जिला परिषद की पूरी टीम को बधाई.
पंकज चौधरी : देवघर जिला परिषद को यह पुरस्कार मिलना, इस योजना पर गंभीर सवाल उठता है. देवघर जिप वर्तमान में एक भी सफलतापूर्वक जनोपयोगी योजना बता दें, जिसके आधार पर उसे पुरस्कार मिला. इस पुरस्कार में या तो इस योजना का आकलन गलत है या भाजपा सरकार की मंशा गलत है.
इमरान अंसारी, जिप सदस्य : आज तक देवघर जिला परिषद का कोई भी कार्य देखने को नहीं मिला है. जिला परिषद कार्य ढंग से नहीं कर पा रही है और न तो मासिक बैठक हो रही है. आज तक जो 14 लाख रुपये करके सभी जिप को लाइट के लिए मिला है उस राशि को यूज तक नहीं किया गया है. इस जिप किस चीज का पुरस्कार मिला है, यह हमलोग को पता नहीं है. अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजा, टके सेर खाजा.

Next Article

Exit mobile version