पदभार ग्रहण के पूर्व एसपी ने की बाबा की पूजा-अर्चना
देवघर : जिले के नव पदस्थापित पुलिस कप्तान नरेंद्र कुमार सिंह बाबा मंदिर पहुंचे. श्री सिंह ने जिले में पुलिस कप्तान के तौर पर पदभार ग्रहण करने के पूर्व मंदिर पहुंच कर कामना लिंग बैद्यनाथ पर जलार्पण कर जिले में शांति के लिए मंगल कामना की. पुलिस कप्तान को पूजा के पूर्व उनके पुरोहित लालटेन […]
देवघर : जिले के नव पदस्थापित पुलिस कप्तान नरेंद्र कुमार सिंह बाबा मंदिर पहुंचे. श्री सिंह ने जिले में पुलिस कप्तान के तौर पर पदभार ग्रहण करने के पूर्व मंदिर पहुंच कर कामना लिंग बैद्यनाथ पर जलार्पण कर जिले में शांति के लिए मंगल कामना की. पुलिस कप्तान को पूजा के पूर्व उनके पुरोहित लालटेन वाला पंडा के वंशज श्रीबाबू खवाड़े ने विधिवत संकल्प करा पूजा अर्चना करायी.
जिले के पुलिस पदाधिकारियों व मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी से मिले
पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी डीसी राहुल सिन्हा से मुलाकात करने समाहरणालय गये. वहां से लौटने के बाद पुलिस हाउस में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों अौर पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिले.