कानून व्यवस्था बनाये रखना मेरी प्राथमिकता

कार्यभार l नरेंद्र कुमार सिंह ने देवघर एसपी के तौर पर किया प्रभार ग्रहण, कहा शहरवासी भयमुक्त रहें, पुलिस आपके साथ है देवघर : 2006 बैच के आइपीएस नरेंद्र कुमार सिंह ने देवघर एसपी के तौर पर बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार संभालने के साथ ही जिले में पुलिसिया गतिविधि तेज दिखाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 5:42 AM

कार्यभार l नरेंद्र कुमार सिंह ने देवघर एसपी के तौर पर किया प्रभार ग्रहण, कहा

शहरवासी भयमुक्त रहें, पुलिस आपके साथ है
देवघर : 2006 बैच के आइपीएस नरेंद्र कुमार सिंह ने देवघर एसपी के तौर पर बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार संभालने के साथ ही जिले में पुलिसिया गतिविधि तेज दिखाई देने लगी है. पहले दिन प्रेस से मुलाकात के दौरान एसपी ने कहा : देवघर से पहले चतरा, गुमला, चाईबासा ,पलामू में बतौर एसपी इसके बाद जैप-वन व सीआइडी में काम करने के बाद अाज देवघर जिले में योगदान किया है.
यहां उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बनाये रखना है. इसके लिए हरसंभव कोशिश करने को वो तैयार हैं. महिलाअों के साथ-साथ शहरवासियों की सुरक्षा व उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे.
बाबा मंदिर की सुरक्षा होगी मजबूत : बाबामंदिर की सुरक्षा मजबूत की जायेगी ताकि दूर-दराज से यहां आने वाले श्रद्धालु यहां शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें. उन्होंने मंदिर की सुरक्षा के साथ साइबर क्राइम, गृहभेदन, बैंक डकैती आदि पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इसके अलावा अापराधिक तत्वों पर लगाम लगाने का प्रयास होगा. ताकि शहर में भयमुक्त वातावरण तैयार हो सके. इसके लिए वे जल्द ही कई प्लानिंग बनायेंगे. इसमें प्रेस का भी सहयोग अपेक्षित है.
प्रेस के माध्यम से जिले वासियों से अपील है कि कभी किसी तरह की समस्या होने पर सीधे मिल कर उनसे संवाद कर सकते हैं. इससे उनकी समस्याअों को निबटाने में सहायक होगी. पुलिस व पब्लिक के बीच दूरियां कम करते हुए सूचना तंत्र को मजबूत करने का प्रयास होगा. अंत में उन्होंने जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध हैं. मौके पर एसडीपीअो, देवघर दीपक पांडेय व एसडीपीअो मधुपुर अशोक सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version