नगर निगम का एक और फरमान

दुकानदारों को दिया ट्रेड लाइसेंस बनवाने का अल्टीमेटम देवघर : निगम की ओर से दुकानदारों पर ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. बुधवार को सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में निगम की टीम बाजार भ्रमण कर दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए अल्टीमेटम दिया. उन्हें कानूनी कार्रवाई से बचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 5:44 AM

दुकानदारों को दिया ट्रेड लाइसेंस बनवाने का अल्टीमेटम

देवघर : निगम की ओर से दुकानदारों पर ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. बुधवार को सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में निगम की टीम बाजार भ्रमण कर दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए अल्टीमेटम दिया. उन्हें कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ट्रेड लाइसेंस लेने का सुझाव दिया. इस संबंध में सिटी मैनेजर प्रकाश ने बताया कि शहर के कई दुकानदार बिना लाइसेंस के ही कारोबार कर रहे हैं. इसमें कई शहर के नामचीन दुकानदार हैं. वह कमा रहे हैं लेकिन लाइसेंस लेना उचित नहीं समझ रहे हैं. वैसे दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया गया है. इसमें एसपीएस के एरिया मैनेजर सदानंद शर्मा, ट्रेड ऑफिसर मोहित मिश्रा, टैक्स कलेक्टर आनंद झा, शुभम खवाड़े मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version