पथरघटिया के मुखिया व पति को जान मारने की धमकी

पालोजोरी: पथरघटिया मुखिया व उनके पति भाजो मियां के खिलाफ नक्सली के नाम पर धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया है. मुन्ना अंसारी के नाम से दुबराजपुर मोड़ की कई दुकानों पर लाल स्याही से हाथ से लिखा यह पर्चा चिपकाया गया है. पर्चें में पथरघटिया मुखिया पति भाजो मियां को चेतावनी दी गयी है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 12:02 PM
पालोजोरी: पथरघटिया मुखिया व उनके पति भाजो मियां के खिलाफ नक्सली के नाम पर धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया है. मुन्ना अंसारी के नाम से दुबराजपुर मोड़ की कई दुकानों पर लाल स्याही से हाथ से लिखा यह पर्चा चिपकाया गया है. पर्चें में पथरघटिया मुखिया पति भाजो मियां को चेतावनी दी गयी है कि वह जितनी जल्द हो सके अपनी पत्नी का मुखिया पद से इस्तीफा दिलवा दे.

इसमें जिक्र है कि इंदिरा आवास के नाम पर उन लोगों ने गरीब व विधवा औरत से साढ़े चार हजार रुपये अवैध रूप से वसूले हैं. धमकी देते हुए यह भी कहा गया है कि अगर मुखिया इस्तीफा नहीं देती है तो दोनों का घर से निकलना मुश्किल कर देंगे. उन्हें दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया जायेगा. पर्चा में यह भी जिक्र है कि इंदिरा आवास के नाम पर जिस महिला से पैसा लिया गया है, उसने अपनी बकरी व हाथ की चूड़ी बंधक रख कर पैसे जुटाये हैं.

धमकी भरे लहजे में यह भी कहा गया है कि अगर इस्तीफा नहीं दिया तो उन लोगों को खत्म कर दिया जायेगा. मुखिया पति भाजो मियां ने बताया कि कोई शरारती तत्व उसे बदनाम करने की नीयत से इस तरह की ओछी हरकत कर रहा है. पर्चा में पैसे उगाही का जो आरोप लगाया गया है, वह भी निराधार है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. पुलिस ने दुबराजपुर आकर मामले की जांच भी की है.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देंगे.

Next Article

Exit mobile version