सोशल मीडिया के सहारे भी वरुण का इलाज कराने का चल रहा प्रयास
सारठ बाजार : बीते 30 नवंबर को बीमार वरुण तिवारी के इलाज में सहयोग करने की मांग वरुण के बच्चों ने की थी. प्रभात खबर में प्रकाशित यह खबर सोशल मीडिया में वायरल कर इलाज कराने के प्रति लोगों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. सारठ की आवाज एवं ज्योति सिंह द्वारा […]
सारठ बाजार : बीते 30 नवंबर को बीमार वरुण तिवारी के इलाज में सहयोग करने की मांग वरुण के बच्चों ने की थी. प्रभात खबर में प्रकाशित यह खबर सोशल मीडिया में वायरल कर इलाज कराने के प्रति लोगों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है.
सारठ की आवाज एवं ज्योति सिंह द्वारा टैग किये जाने पर दर्जनों लोग अपना कमेंट कर चुके हैं.
मंत्री जी से मिलें, अवश्य ही समस्या का समाधान करने की भरसक कोशिश करेंगे.
-अलीमुद्दीन अंसारी
मंत्री जी से मिलें, सहायता करेंगे.
-मो. रिजवान
मंत्री जी हमलोगों के लिए भगवान हैं.
-रोहित राउत
मंत्री जी आज तक किसी को निराश नहीं लौटाये हैं वो जरूर आपकी मदद करेंगे.
– मुन्ना पांडेय
मंत्री के अलावे और कोई मदद नहीं करेगा.
– मो रिजवान