Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:08 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

मरीज के साथ बैठने-खाने से नहीं होता एड्स

Advertisement

जागरूकता. विश्व एड्स दिवस पर रैली, कार्यशाला के माध्यम से दिया संदेश देवघर : विश्व एड्स दिवस पर पुराना सदर अस्पताल स्थित डीएस कक्ष में एड्स के कारणों व बचाव से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले में वर्ष 2011 से एड्स से संबंधित उपचार व […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

जागरूकता. विश्व एड्स दिवस पर रैली, कार्यशाला के माध्यम से दिया संदेश

देवघर : विश्व एड्स दिवस पर पुराना सदर अस्पताल स्थित डीएस कक्ष में एड्स के कारणों व बचाव से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले में वर्ष 2011 से एड्स से संबंधित उपचार व परामर्श के लिए एआरटी सेंटर कार्यरत हैं. जहां पूरे संताल के मरीज पहुंचते हैं.
उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2016 तक एआरटी सेंटर में पंजीकृत कुल एड्स मरीजों की संख्या 860 है. देवघर के 300, दुमका के 154, गोड्डा के 107, जामताड़ा-गिरिडीह के 29, साहेबगंज के 39, पाकुड़ के 22, सीमावर्ती जिला भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका के 209 मरीजों को लगातार एड्स की दवा दी जा रही है. असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त व उत्पाद, संक्रमित सिरिंज के प्रयोग व संक्रमित माताओं से बच्चों में एड्स फैलने का खतरा रहता है. साथ में बैठने-खाने से एड्स का कोई खतरा नहीं होता.
कार्यशाला को प्रभारी सीएस डॉ एससी सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ डी तिवारी व राजेश मिश्रा ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में लोगों को यह शपथ दिलायी गयी कि एड्स मरीजों के प्रति समाज में कोई भेदभाव व पक्षपात नहीं करना है.
इसके पहले ग्रामीण समाज कल्याण विकास मंच व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता रैली निकाली गयी. पुराना सदर अस्पताल परिसर से डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. इस अवसर पर डालसा सचिव पीके शर्मा सहित प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसके सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, डीएस डॉ विजय कुमार, डॉ डी तिवारी, डॉ मनीष लाल, राजेश मिश्रा, अंजन दुबे, राजकिशोर दास, टीआइ प्रोग्राम के प्रोजेक्ट मैनेजर गौतम कुमार यादव, काउंसेलर फूल कुमारी, विनीता, शुभम, कांति व अन्य मौजूद थे.
एड्स मरीजों के प्रति भेदभाव व पक्षपात नहीं रखने की दिलायी गयी शपथ
बेहतर कार्य करते वाले सम्मानित
एचआइवी पॉजिटिव महिलाओं को बिना भेदभाव के प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल प्रसव कक्ष के डॉ रवि रंजन समेत टीम को प्रशस्ति पत्र देकर डीसी ने सम्मानित किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां की टीम को भी प्रसव पूर्व सभी जांच करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. सदर अस्पताल स्थित आइसीटीसी सेंटर के कर्मी अंजन दुबे व राजकिशोर दास को भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. देवीपुर के क्षेत्रीय कार्यकर्ता मुकेश प्रसाद राय को एचआइवी पॉजिटिव माताओं के प्रसव बाद शिशुओं के पालन में सहयोग करने को लेकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें