वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगायेगा ड्राॅप गेट बैरियर
देवघर : पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा शहरी क्षेत्र में नो-इंट्री टाइमिंग को बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से यातायात कर्मियों ने चौक-चौराहों पर ड्राप गेट बैरियर लगाने की शुरुआत कर दी है. एसपी द्वारा जारी निर्देश के बाद यातायात विभाग के कर्मियों ने शहर के बैजनाथपुर चौक, शिवगंगा […]
देवघर : पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा शहरी क्षेत्र में नो-इंट्री टाइमिंग को बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से यातायात कर्मियों ने चौक-चौराहों पर ड्राप गेट बैरियर लगाने की शुरुआत कर दी है. एसपी द्वारा जारी निर्देश के बाद यातायात विभाग के कर्मियों ने शहर के बैजनाथपुर चौक, शिवगंगा चौक, रांगा मोड़, बाजला चौक व टावर चौक पर ड्रॉप गेट बैरियर लगाया.
जहां एक पुलिस पदाधिकारी व उनके साथ मोटरसाइकिल सवार तीन अन्य पुलिस कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. इन स्थलों पर ड्राप गेट लगा कर वाहनों की स्पीड को कंट्रोल करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर भागने वाले अपराधियों की धरपकड़ की योजना है. सभी चौक पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी सीसीआर से कंट्रोल होंगे.