पटना-विलासपुर एक्सप्रेस में की थी चोरी, तीन अटैची लिफ्टर गिरफ्तार

मधुपुर: पटना-विलासपुर एक्सप्रेस से अटैची उतार कर ले जा रहे तीन अटैची चोरों को रेल पुलिस व आरपीएफ की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा. बताया जाता है कि रेल थाना प्रभारी शमशेर अली को गुप्त सूचना मिली कि डाउन पटना-विलासपुर एक्सप्रेस में तीन अटैची चोर सवार हैं और मधुपुर उतरेंगे. इसके बाद वे अपने अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 9:53 AM
मधुपुर: पटना-विलासपुर एक्सप्रेस से अटैची उतार कर ले जा रहे तीन अटैची चोरों को रेल पुलिस व आरपीएफ की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा. बताया जाता है कि रेल थाना प्रभारी शमशेर अली को गुप्त सूचना मिली कि डाउन पटना-विलासपुर एक्सप्रेस में तीन अटैची चोर सवार हैं और मधुपुर उतरेंगे. इसके बाद वे अपने अन्य कर्मियों व आरपीएफ के जवानों के साथ प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर गये. प्लेटफॉर्म पर पहले से तैनात आसनसोल स्पेशल पैसेंजर सिक्यूरिटी टीम के सदस्य भी अपराधियों की घेराबंदी में लग गये.

रविवार की सुबह पांच बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई, वैसे ही एक अटैची के साथ तीन लोगों को प्लेटफॉर्म के पश्चिम की ओर जाते हुए देखा गया, जबकि स्टेशन पर सीढ़ी पूरब की ओर थी. तीनों को रोक कर अटैची के संबंध में पूछताछ की गयी गयी तो कोई भी समान के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया. इसके बाद तीनों को पकड़ कर रेल थाना लाया गया.

पूछताछ में तीनों ने अटैची चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. तीनों ही पटना के रहने वाले है. विनय कुमार व मनोज कुमार पटना सिटी थाना के नंदगोला के निवासी हैं. दोनों सहोदर भाई हैं. वहीं तीसरा व्यक्ति गोविंद कुमार पटना जिले के ही खुसरूपुर का रहने वाला है. तीनों अटैची चोर ट्रेन की स्लीपर बोगी एस-4 में वैध टिकट के साथ सफर कर रहे थे. सभी का टिकट पटना से जसीडीह का था. इनके पास से लूटी गयी अटैची के अलावा चार मोबाइल, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि सामान भी बरामद किया गया है. जब्त अटैची में दर्जनों नये कपड़े थे. मौके पर थाना प्रभारी के अलावा आरपीएफ आसनसोल के विशेष यात्री सुरक्षा दस्ता के इंस्पेक्टर इंचार्ज दीपांकर दे, मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम, जीआरपी के सुरेंद्र चौबे समेत शुभाशीष कुंडू, अनूप शनिग्रही, विनोद कुमार, आरके राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version