नर्सरी में एडमिशन के लिए आज से भरा जायेगा ऑनलाइन फॉर्म

देवघर : संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में नर्सरी में दाखिले के लिए सोमवार से ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने के अभिभावकों को ऑफिशियल वेबसाइट www.sfsdeoghar.org पर लॉगइन करना होगा. प्राचार्य फादर कुरियन त्रीकोडनमालिल ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभिभावकों को पहले बच्चे का फोटो अपलोड करना होगा. आवश्यक प्रक्रिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 9:54 AM
देवघर : संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में नर्सरी में दाखिले के लिए सोमवार से ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने के अभिभावकों को ऑफिशियल वेबसाइट www.sfsdeoghar.org पर लॉगइन करना होगा. प्राचार्य फादर कुरियन त्रीकोडनमालिल ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभिभावकों को पहले बच्चे का फोटो अपलोड करना होगा. आवश्यक प्रक्रिया के बाद फॉर्म डाउनलोड कर लें.
डाउनलोड फॉर्म के साथ अभिभावकों को बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट के अलावा आवासीय पता से संबंधित पहचान कार्ड एवं बच्चे के साथ फैमिली फोटोग्राफ लगा कर स्कूल में जमा करना अनिवार्य होगा. अन्य सभी प्रक्रिया यथावत रहेगी. प्राचार्य ने कहा कि डिजीटल इंडिया के तहत संत फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन फाॅर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया है. यह देवघर का पहला स्कूल बन गया है.

जहां एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. फॉर्म भरने वाले डेबिट व क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से फाॅर्म का शुल्क भुगतान कर सकेंगे. पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को तय किये गये साक्षात्कार के दिन साथ में लाना अनिवार्य होगा. फॉर्म जमा करने की तिथि व समय फाॅर्म पर अंकित रहेगा.