एक मात्र शिक्षक पर 650 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की जिम्मेवारी

कई बार के आवेदन के बाद भी नहीं पदस्थापित किये गये शिक्षक चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में एक मात्र शिक्षक 650 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की जिम्मेवारी उठाते हैं. विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में कक्षा 10 की छात्रा अंजना कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 6:31 AM

कई बार के आवेदन के बाद भी नहीं पदस्थापित किये गये शिक्षक

चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में एक मात्र शिक्षक 650 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की जिम्मेवारी उठाते हैं. विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में कक्षा 10 की छात्रा अंजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी, कक्षा नवम की छात्रा लक्ष्मी कुमारी, पिया दत्ता, नेहा दे, अनिता कुमारी, चांदनी कुमारी आदि ने कहा कि आगामी मार्च महीने में बोर्ड की परीक्षा होने वाली है और इस विषय स्कूल विषयवार कुछ भी पढ़ाई नहीं होती है. कहा कि पांच दिसंबर से बोर्ड परीक्षा हेतु टेस्ट की परीक्षा होने वाली है.
उन्हें डर है कि कैसे लिखेंगी. साथ ही कहा कि एक मात्र प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. वे कभी संस्कृत की कक्षा लेते है और कभी नहीं. कहा कि उनके कार्यालय का कार्य इतना ज्यादा रहता है कि कभी कभी हमलोगों की उपस्थिति भी कक्षा का मॉनीटर लिख कर देता है. इस स्कूल में गणित व विज्ञान का एक भी शिक्षक नहीं रहने से खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे स्कूल में क्या सीखेंगे और स्कूल क्यों आयेंगे.
कहते हैं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश राजवंशी ने कहा कि शिक्षक उपलब्ध कराने को लेकर दो बार स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री से बात की गयी है, लेकिन अभी तक शिक्षक की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version