देवघर के बेटे आशीष सावर्ण ने अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत पर लहराया तिरंगा
पेशे से सिस्टम इंजीनियर देवघर के बेटे आशीष सावर्ण अब सफल पर्वतारोही बन गये हैं. हाल ही में उन्होंने अफ्रीका स्थित तंजानियां के किलिमंजारों की 19,300 फीट की ऊंचाई को फतह किया है. अगली मंजिल अर्जेंटिना व चिली के बीच स्थित एकोन कागुआ (21,000 फीट) पर्वत है, जिसे अगले साल पूरा करने का लक्ष्य है. […]
पेशे से सिस्टम इंजीनियर देवघर के बेटे आशीष सावर्ण अब सफल पर्वतारोही बन गये हैं. हाल ही में उन्होंने अफ्रीका स्थित तंजानियां के किलिमंजारों की 19,300 फीट की ऊंचाई को फतह किया है.
अगली मंजिल अर्जेंटिना व चिली के बीच स्थित एकोन कागुआ (21,000 फीट) पर्वत है, जिसे अगले साल पूरा करने का लक्ष्य है. उसके बाद वे माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना चाहते हैं. देवघर के पोखनाटिल्हा मुहल्ला निवासी आशीष अमेरिका के अोरेगन स्टेट में इंटेल कंपनी में सिस्टम इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं. कंपनी में काम करते हुए वे लोगों में फिजिकल फिटनेस व खेल के प्रति उत्साह को देख वे काफी प्रभावित हुए अौर हाइकिंग के प्रति रुचि बढ़ी.