शहर के आधे हिस्से में चार घंटे नहीं रहेगी बिजली
देवघर: बुधवार को शहर के आधे हिस्से में दिन में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान 11 केवी व व 440 वोल्ट के अोवरहेड वायर की मरम्मत, पोल गाड़ने व अंडर ग्राउंड केबलिंग कनेक्टिविटी का काम किया जायेगा. इसके लिए डाबरग्राम एक नंबर व दो नंबर फीडर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से […]
देवघर: बुधवार को शहर के आधे हिस्से में दिन में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान 11 केवी व व 440 वोल्ट के अोवरहेड वायर की मरम्मत, पोल गाड़ने व अंडर ग्राउंड केबलिंग कनेक्टिविटी का काम किया जायेगा. इसके लिए डाबरग्राम एक नंबर व दो नंबर फीडर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रखी जायेगी. यह जानकारी जेई राम सुंदर राम ने दी. उन्होंने बताया कि शहर के श्रीकांत रोड, बेलाबगान, वीआइपी चौक, नेताजी रोड, स्टेशन रोड, बजरंगी चौक, सुभाष चौक, टावर चौक, बाजला चौक, कचहरी कैंपस आदि इलाके में बिजली गुल रहेगी.
जसीडीह के कई मुहल्लों में साढ़े चार घंटे नहीं रहेगी बिजली : डाबरग्राम पावर सब स्टेशन के चार नंबर फीडर में बुधवार को साढ़े चार घंटे बिजली नहीं मिलेगी.
इससे जसीडीह के कई इलाके प्रभावित होंगे. यह जानकारी बिजली विभाग जसीडीह के एसडीओ अमित कुमार भगत ने दी. उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर बिजली पोल शिफ्ट करने के लिए बुधवार की सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जायेगी. इससे जसीडीह बाजार, सिमरिया, कजरिया कॉलोनी, रामचंद्रपुर समेत आसपास के मुहल्लों को बिजली नहीं मिलेगी.