किशोरी का फोटो किया वायरल, पुलिस ने दबोचा
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के झौसागढ़ी राम मंदिर रोड निवासी अमित जायसवाल को फेसबुक पर ओड़िशा अंतर्गत भुवनेश्वर कटक जिले के लक्ष्मीसागर थाना क्षेत्र की एक किशोरी का फोटो वायरल करना महंगा पड़ गया. मामले में लक्ष्मीसागर थाना के एसआइ संजय कुमार संधा के नेतृत्व में यहां छापेमारी की गयी. नगर पुलिस के सहयोग से […]
उसी दौरान उसके मोबाइल पर लक्ष्मीसागर थाना क्षेत्र की एक किशोरी का फोटो आया और अमित ने किशोरी की नग्न फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया. इस संबंध में किशोरी के परिजनों ने आरोपित अमित के विरुद्ध लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 375/17 भादवि की धारा 292, 465, 469, 506, 66(सी), 67, 67(ए) आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने अमित के पास से दो मोबाइल बरामद किया, जिसमें किशोरी की फोटो भी पायी गयी है. साइबर डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आरोपित पर पोक्सो एक्ट भी लग सकता है. प्रेसवार्ता के बाद आरोपित को ओड़िशा पुलिस ने कोर्ट में पेश कराते हुए ट्रांजिट रिमांड की मांग की. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कर दिया. इसके बाद ओड़िशा पुलिस उसे साथ ले गयी. प्रेस वार्ता में नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, लक्ष्मीसागर थाना से पहुंचे एएसआइ सुदेश सामंत्री व अन्य मौजूद थे.
