अनियमितता: पीएम आवास का बीडीओ ने देखा हाल, रोसे व सचिव को फटकार
सारठ : प्रखंड के झीलुवा पंचायत के मनरेगा, पीएम आवास समेत कई विद्यालयों एवं पीडीएस योजना की जांच बुधवार को बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने की. क्रम में बीडीओ झीलुवा पंचायत भवन पहुंची, जहां मनरेगा तहत बने रहे तीन सिंचाई कूप एवं डोभा का हाल देखा. निर्माण स्थल पर एक भी मजदूर को नहीं देख […]
सारठ : प्रखंड के झीलुवा पंचायत के मनरेगा, पीएम आवास समेत कई विद्यालयों एवं पीडीएस योजना की जांच बुधवार को बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने की. क्रम में बीडीओ झीलुवा पंचायत भवन पहुंची, जहां मनरेगा तहत बने रहे तीन सिंचाई कूप एवं डोभा का हाल देखा. निर्माण स्थल पर एक भी मजदूर को नहीं देख रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगायी.
वहीं पीएम आवास के कई लाभुकों द्वारा निर्माण किये जा रहे आवास को देख कर पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि योजना का कार्य हर हाल में दिसंबर तक पूर्ण करने की बात कही. वहीं झीलुवा विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने विद्यालय परिसर में गंदगी देख सचिव को भी फटकारा. कहा कि भविष्य में गंदगी पायी गयी तो अविलंब कार्रवाई की जायेगी.
वहीं क्रम में बीडीओ ने स्कूल की उपस्थिति व भंडार पंजी का भी अवलोकन किया. वहीं संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर पंसस काशीनाथ महतो, जेइ अनासत अक्रम, श्रवण महतो, रोजगार सेवक आनंद बास्की, मधुकर मेहरा समेत कई लोग उपस्थित थे.
