कौशल विकास केंद्र के बच्चे हुए बीमार

मधुपुर : प्रखंड के राजाभिटा स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के कुछ बच्चों के अचानक बीमार पड़ने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को पनाहकोला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया. बताया जाता है सोमवार की रात को 8 बजे खाने के एक घंटे बाद बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 8:57 AM

मधुपुर : प्रखंड के राजाभिटा स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के कुछ बच्चों के अचानक बीमार पड़ने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को पनाहकोला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया. बताया जाता है सोमवार की रात को 8 बजे खाने के एक घंटे बाद बच्चों को अचानक उल्टी व चक्कर आनी शुरू हो गयी थी. जबकि वहीं बुधवार को भी दिन में कुंडू बंगला स्थित एक नर्सिंग होम में एक बीमार बच्चे को दाखिल कराया गया.

जहां घंटों स्लाइन व दवा के बाद उसे आराम मिला. बताया जाता है कि खाना में गड़बड़ी के कारण बच्चे बीमार हुए हुए हैं. हालांकि पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी मामले में संज्ञान लेते हुए जानकारी ली है. ज्ञात हो कि इंटर के बाद 4 से 9 महीना का अलग-अलग पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण के बाद उसे काम मुहैया कराया जाता है. बच्चों को रहने, खाने व प्रशिक्षण का सारा खर्च सरकारी स्तर पर होता है.
कहते हैं प्राचार्य
केंद्र के प्राचार्य अर्णव सेन व वार्डन प्रकाश कुमार शर्मा ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग का मामला नहीं था. ठंड से सिर्फ चार बच्चे ही बीमार हुए थे.
कहते हैं चिकित्सक
चिकित्सक डाॅ एसआर वैद्य ने कहा कि उनके नर्सिंग होम में एक छात्र को बुधवार को गंभीर हालत में लाया गया था. उसके पेट में काफी इंफेक्शन था. स्लाइन व इलाज के बाद अभी सामान्य है. उसे वार्ड में ही रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version