अस्पताल के दो चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
देवघर : सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त दो चिकित्सक डॉ दिवाकर पासवान व डॉक्टर अनिकेत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मोहनपुर के घाघरा टोला शशिभूषण ग्राम निवासी पंचानन दास की लिखित शिकायत पर कांड संख्या-761/17 अंकित कर चिकित्सकों के खिलाफ भादवि की धारा 304(ए) के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. चार […]
देवघर : सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त दो चिकित्सक डॉ दिवाकर पासवान व डॉक्टर अनिकेत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मोहनपुर के घाघरा टोला शशिभूषण ग्राम निवासी पंचानन दास की लिखित शिकायत पर कांड संख्या-761/17 अंकित कर चिकित्सकों के खिलाफ भादवि की धारा 304(ए) के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
चार दिसंबर की रात वे अपनी पत्नी को इलाज के लिए भरती कराया था. जहां पहले डॉ दिवाकर पासवान ने दवा लिखने से इंकार करते हुए सुबह लिखने की बात कही थी.
जबकि इलाज शुरू होने के बाद अॉक्सीजन सिलिंडर लीक होने की जानकारी देने पर डॉ अनिकेत ने अनमने ढंग से सुबह जांच करने की बात कही थी. दोनों चिकित्सकों की लापरवाही के कारण पत्नी मीना देवी(38) की मौत पांच दिसंबर की सुबह 6.40 बजे हो गयी. इसके बाद अस्पताल में जम कर हंगामा मचा था. जानकारी होने पर पुलिस मामले की छानबीन कर पीड़ित पंचानन का बयान कलमबद्ध किया था.