पालोजोरी : पालोजोरी के विभिन्न मुहल्लों में पिछले एक सप्ताह से पर्याप्त पानी पाइप लाइन से नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उपभोक्ताओं में रोष है. पालोजोरी बाजार व इसके आसपास के इलाकों में इंटेकवेल व डीप बोरिंग के माध्यम से पानी की सप्लाई होती है. इसमें से एक पुरानी व एक नयी टंकी है. पुरानी टंकी से बाजार के कुछ हिस्से में जबकि नयी टंकी से अन्य हिस्सों में पानी की सप्लाई की जाती है. बाजार क्षेत्र के उपभोक्ता सोबीन चार, मुकेश कुमार, रोहित साह, अमन कुमार के अलावे ग्रामीण अभय कापरी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उन्हें नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है.
लेकिन एक सप्ताह पूर्व डीप बोरिंग में लगा 10 एचपी का पंप व उसका पैनल बोर्ड शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया है. जिसके कारण नयी टंकी से ही पानी की सप्लाई दोनों पाइप में किया जा रहा है. इस कारण पानी का फोर्स घट गया है. कुछ उपभोक्ताओं का यह भी कहना है कि पालोजोरी में अनियमित रूप से पानी का सप्लाई की जाती है. घंटे भर में दो से तीन जार पानी ही मिल पाता है. संबंध में वाटर सप्लाई समिति की मुखिया जहीरन बीबी ने मुहल्ले में पानी नहीं आने की बात मानी. पर इसके सुधार के दिशा में कोई पहल भी नहीं की.