अवध बिहारी अध्यक्ष व एससी राय बने सचिव

देवघर : झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर फोरम का अंचल सम्मेलन गुरुवार को एमआरटी चौक स्थित विद्युत कैंपस में आयोजित हुआ. सम्मेलन में संताल परगना के देवघर, दुमका, गोड्डा के अलावा मधुपुर से भारी संख्या में विभागीय पेंशनर जुटे. सम्मेलन में सर्वसम्मति से अंचल परिषद, देवघर के लिए अवध बिहारी मिश्रा को अध्यक्ष, एससी राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 9:36 AM
देवघर : झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर फोरम का अंचल सम्मेलन गुरुवार को एमआरटी चौक स्थित विद्युत कैंपस में आयोजित हुआ. सम्मेलन में संताल परगना के देवघर, दुमका, गोड्डा के अलावा मधुपुर से भारी संख्या में विभागीय पेंशनर जुटे. सम्मेलन में सर्वसम्मति से अंचल परिषद, देवघर के लिए अवध बिहारी मिश्रा को अध्यक्ष, एससी राय को सचिव, आरके दास व वीरेंद्र कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, रविंद्र प्रसाद को कोषाध्यक्ष चुना गया.
सम्मेलन का उद्घाटन राज्य महामंत्री ने किया : इससे पूर्व सम्मेलन की शुरुआत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अवध बिहारी मिश्रा ने झंडोत्तोलन कर किया. जबकि सम्मेलन का उद्घाटन पेंशनर्स फोरम के राज्य महामंत्री रामायण तिवारी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पेंशनरों को पेंशनर फोरम की उपलब्धियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी.

सम्मेलन को झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के उपमहामंत्री रंजीत कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. उसके अलावा आरके दास, सेवानिवृत्त सहायक विद्युत अभियंता, एससी राय आदि ने भी अपना विचार रखा. सम्मेलन की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष सूर्यानंद ठाकुर ने की. सम्मेलन में पेंशनरों में विद्युत बोर्ड के दर्जनों की संख्या में पेंशनधारी कर्मचारी व पदाधिकारी ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version