40 शिक्षक पहले ही दिन ट्रेनिंग से गायब
देवघर : जसीडीह स्थित डायट में साइंस और मैथ के कक्षा छह से आठ के शिक्षकों को और अप-टू-डेट करने के लिए शिक्षा विभाग ने ट्रेनिंग शुरू की है. गुरुवार से ट्रेनिंग शुरू हुई लेकिन पहले ही दिन 40 गुरु जी ट्रेनिंग से गायब मिले. सभी गायब गुरु जी विभाग शो-कॉज पूछेगा. आठ दिवसीय गैर […]
देवघर : जसीडीह स्थित डायट में साइंस और मैथ के कक्षा छह से आठ के शिक्षकों को और अप-टू-डेट करने के लिए शिक्षा विभाग ने ट्रेनिंग शुरू की है. गुरुवार से ट्रेनिंग शुरू हुई लेकिन पहले ही दिन 40 गुरु जी ट्रेनिंग से गायब मिले. सभी गायब गुरु जी विभाग शो-कॉज पूछेगा.
आठ दिवसीय गैर आवासीय ट्रेनिंग 14 तक : कक्षा छह से आठ तक साइंस व मैथ के शिक्षकों के लिए आठ दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण 14 दिसंबर तक चलेगा. इसमें शिक्षकों को ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है. इसका फायदा स्कूलों के छात्रों को मिलेगा. उक्त बातें डीएसइ सह डीपीओ सीबी सिंह ने कही. है. डीएसइ ने कहा कि ट्रेनिंग में जिन शिक्षकों का नाम है वे अवश्य भाग लें. पहले ही दिन ट्रेनिंग से अनुपस्थित शिक्षकों से शो कॉज पूछा जायेगा. यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पहले जिला स्तर पर उसके बाद प्रखंड स्तर पर भी यह ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
पाठ्यक्रम को रोचक बनाने को ट्रेनिंग
इस प्रशिक्षण में शिक्षकों का पांच बैच बनाया गया है. स्कूलों में दिये गये साइंस व मैथ के किट का उपयोग कैसे करें, कैसे पाठ्यक्रम को रोचक बनाया जाये, इस बारे में बताया जायेगा ताकि बच्चों के लिए सिलेबस को रोचक बनाया जा सके. इस ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर के रूप में राज्य साधनसेवी विजय कुमार हांसदा, विनोद कुमार दास व संजय कुमार सहित स्कूलों के शिक्षक अखिलेश कुमार राय, नवीन कुमार निगम, अजय कुमार ठाकुर, शिवशंकर दास, अरविंद कुमार, गजेन्द्र कुमार व विधान चंद्र मंडल आदि शामिल हैं.