10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक पलटा, चार लाख की मछली लूटी

मधुपुर : थाना क्षेत्र के भिरखीबाद-सतसंग मुख्य पथ पर बुढ़ैई समीप बीती रात मछली लदा ट्रक पलट गया. जिसमें चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं वाहन के पलटने के बाद आसपास के ग्रामीणों व राहगीर जुटे और मछली लेकर भागने लगे. देखते ही देखते खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. जिसके […]

मधुपुर : थाना क्षेत्र के भिरखीबाद-सतसंग मुख्य पथ पर बुढ़ैई समीप बीती रात मछली लदा ट्रक पलट गया. जिसमें चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं वाहन के पलटने के बाद आसपास के ग्रामीणों व राहगीर जुटे और मछली लेकर भागने लगे. देखते ही देखते खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. जिसके बाद कई लोग जुट गये और बारी-बारी से मछली लेकर भागने लगे.

जब सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचती तब तक लोग सारी मछलियां लूट चुके थे. बताया जाता है कि ट्रक संख्या जेएच 10एल/ 7747 धनबाद से मछली लेकर गोड्डा जा रहा था. बुढ़ैई के पास ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा कर नीचे पलट गया. जिससे वाहन चालक गभीर रूप से जख्मी भी हो गये.

घटना की सूचना चालक ने अपने मालिक धनबाद के वासेपुर निवासी मो सज्जाद आलम को दी. वाहन मालिक मो आलम ने बताया कि ट्रक में करीब चार लाख रुपये के 42 क्विंटल मछली लोड थी. वाहन मालिक ने मधुपुर थाना में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं एसआइ जयदेव पाहन तिर्की ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें