ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक मैन की मौत

मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र के मधुपुर व जोड़ामो के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 18 के निकट ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार को 57 वर्षीय ट्रैक मैन बंकु रवानी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बंकु पटरी की जांच कर रहा था. इसी दौरान पोल संख्या 289/8-10 के समीप अज्ञात ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 4:17 AM

मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र के मधुपुर व जोड़ामो के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 18 के निकट ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार को 57 वर्षीय ट्रैक मैन बंकु रवानी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बंकु पटरी की जांच कर रहा था. इसी दौरान पोल संख्या 289/8-10 के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर हो उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम, रेल थाना प्रभारी शमशेर अली स्थल पर पहुंचे. संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री पंचम ने बताया कि ट्रैक मैन बंकु रवानी विद्यासागर पीडब्ल्यूआइ के अंतर्गत पदास्थापित था. वह करौं थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव का रहने वाला था.

Next Article

Exit mobile version