सारठ पुलिस ने भी की गोबरशाला में छापेमारी

सारठ : गुप्त सूचना पर सारठ पुलिस टीम बनाकर गोबरशाला गांव पहुंची और साइबर आरोपित को खदेड़ कर दबोचने का प्रयास किया. मगर सभी बदमाश भनक पाकर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोबरशाला गांव में दर्जन भर साइबर अपराधी मोबाइल के जरिये लोगों को अपना शिकार बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 4:17 AM

सारठ : गुप्त सूचना पर सारठ पुलिस टीम बनाकर गोबरशाला गांव पहुंची और साइबर आरोपित को खदेड़ कर दबोचने का प्रयास किया. मगर सभी बदमाश भनक पाकर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोबरशाला गांव में दर्जन भर साइबर अपराधी मोबाइल के जरिये लोगों को अपना शिकार बनाने में जुटे हैं.

सूचना पर सारठ के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, सारठ थाना प्रभारी एनडी राय एसआइ रवींद्र प्रसाद सिंह, अकील अख्तर दल बल के साथ गांव की घेराबंदी की. लेकिन तब तक अपराधियों को भनक लग गयी और वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार उनमें से एक कपड़ा बदल कर भागा जबकि दूसरा अपना मोबाइल झाड़ी में फेंक कर भाग निकला. वहीं पुलिस मोबाइल व कपड़ा जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल के सिम की जांच कर धारक पर प्राथमिकी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version