24 घंटे के अंदर विधायक बादल ने दोबारा किया एसएनसीयू का उद्घाटन

विधायक ने कहा : योजना मेरी, मैंने किया उद्घाटन... देवघर : जरमुंडी में शिलान्यास-उदघाटन की नौटंकी के बाद शुक्रवार को देवघर में भी महज 24 घंटे के अंदर सदर अस्पताल में एसएनसीयू का दोबारा उदघाटन किया गया. गुरुवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसका उदघाटन किया और शुक्रवार को जरमुंडी के विधायक बादल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 4:18 AM

विधायक ने कहा : योजना मेरी, मैंने किया उद्घाटन

देवघर : जरमुंडी में शिलान्यास-उदघाटन की नौटंकी के बाद शुक्रवार को देवघर में भी महज 24 घंटे के अंदर सदर अस्पताल में एसएनसीयू का दोबारा उदघाटन किया गया. गुरुवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसका उदघाटन किया और शुक्रवार को जरमुंडी के विधायक बादल ने दोबारा एसएनसीयू का उदघाटन कर दिया. अब इन दो जनप्रतिनिधियों के बीच श्रेय लेने की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पिसते नजर आये. जब सांसद उदघाटन कर रहे थे तो भी सिविल सर्जन सहित कई डॉक्टर मौजूद थे, वहीं शुक्रवार को विधायक ने पुन: इसका उदघाटन किया तो उन लोगों को मौजूद रहना पड़ा.
उदघाटन को दिया शुभारंभ का नाम
एसएनसीयू का दोबारा उदघाटन के मामले को दूसरा रूप देने के लिए विधायक और सिविल सर्जन ने कह दिया कि सांसद ने उदघाटन किया था विधायक ने शुभारंभ किया है. अब सिविल सर्जन को शायद पता नहीं है कि डिक्शनरी में उदघाटन और शुभारंभ में क्या अंतर है. अब सिविल सर्जन भला करें तो भी क्या करें. दो जनप्रतिनिधियों के चक्कर से बच कर साफ निकलने में ही भलाई समझ रहे हैं. यदि शुभारंभ किया तो विधायक जी ने फीता क्यों काटा और नारियल क्यों फोड़ा?
विधायक ने कहा : प्रयास मेरा था, इसलिए हक भी मेरा ही है. यूनिट लाने के लिए जब प्रयास मेरा था तो इसके उद्घाटन का हक भी मुझे ही है. किसने कब वहां क्या किया, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. उधर सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने पत्रकारों से कहा कि गुरुवार को सांसद ने एसएनसीयू का उदघाटन किया और आज विधायक इसका शुभारंभ कर रहे हैं.
भरती बच्चे को दिया किट
वहां भरती मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमलवा गांव निवासी सीता देवी के नवजात को तौलिया सहित पाउडर, साबुन का किट भी प्रदान किया गया. मौके पर विधायक बादल ने पत्रकारों से कहा कि साथी विधायकों के प्रयास से सदर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ रही है. आने वाले दिनों में डायलिसिस केयर यूनिट, सिटी स्कैन भी पीपी मोड पर खुलेगा. बहुत जल्द बर्न यूनिट भी चालू करायेंगे. मौके पर बॉबी जजवाड़े, टुन्नू खवाड़े, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर महतो, डॉ प्रेम प्रकाश व अन्य मौजूद थे.