रामसागर के पास ट्रक व स्कॉर्पियो में टक्कर
देवीपुर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर रामसागर स्थित तीखे मोड़ पर स्कॉर्पियो व कोयले से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में स्कॉर्पियो (जेएच 15के 6752) सवार जिला उद्योग केंद्र जगदीशपुर के परियोजना पदाधिकारी पितांबर झा, किरानी दिलीप राम, चालक अर्जुन कुमार घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीसी […]
देवीपुर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर रामसागर स्थित तीखे मोड़ पर स्कॉर्पियो व कोयले से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में स्कॉर्पियो (जेएच 15के 6752) सवार जिला उद्योग केंद्र जगदीशपुर के परियोजना पदाधिकारी पितांबर झा, किरानी दिलीप राम, चालक अर्जुन कुमार घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीसी सिन्हा मौके पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद सड़क से जाम हटाया गया. इधर, घटना के बाद ट्रक (जेएच15एफ 7275) के चालक व खलासी मौके से फरार हो गया.