579 मामलों में सुलह, 1.40 करोड़ रुपये पर हुआ सेटलमेंट
11 बेंच बनाये गये थे सिविल कोर्ट परिसर में, लगी रही भीड़ देवघर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 11 बेंचों के माध्यम से 579 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. साथ ही एक करोड़ […]
11 बेंच बनाये गये थे सिविल कोर्ट परिसर में, लगी रही भीड़
देवघर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 11 बेंचों के माध्यम से 579 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. साथ ही एक करोड़ 40 लाख, 88 हजार 776 रुपये पर सेटलमेंट किया गया तथा लाखों रुपये की वसूली हुई.
इससे पहले लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि सहज ढंग से कम समय में अंतिम रूप से समझौता करने का यह माध्यम है. इसका लाभ लें व केस मुकदमा के झंझट से निजात पायें. निजता की बात को इस फोरम में लोग खुद करते हैं
व मामलों का निबटारा सहर्ष कराते हैं. इस अवसर पर फैमिली जज निकेश कुमार सिन्हा, सेशन जज एक अजीत कुमार, सेशन जज दो कृष्ण कुमार, सेशन जज पांच रवि रंजन, सेशन छह मो नसीरूद्दीन, सीजेएम कुमार क्रांति प्रसाद, एसीजेएम अजय कुमार सिंह, एसडीजेएम विमल जानसन केरकट्टा, सबजज दो सचिंद्र विरूआ, सब जज तीन वैशाली श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद, अजय विशु मिंज, तनवी, अनामिका किस्कू, प्रशासनिक पदाधिकारियों में डीसी राहुल सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, एसबीआइ समेत अन्य बैंक के पदाधिकारी, राजकीय अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह, स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह आदि मौजूद थे. मंच का संचालन डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने किया.
जिन मामलों का हुआ निष्पादन
रेलवे एक्ट 168
वन विभाग 32
बिजली विभाग 31
क्लेम केस 17
क्रिमिनल केस 29
बैंक के केस 22
पुलिस एक्ट 20
उत्पाद विभाग 8
मेट्रीमोनियल 2
सिविल सूट 1
अन्य 269