तीन मुखिया व 24 वार्ड सदस्य पद के लिए होगा उपचुनाव

अप्रैल में पंचायत उपचुनाव की संभावना देवघर : राज्य निर्वाचन आयोग नगरपालिका चुनाव के साथ-साथ पंचायत उपचुनाव कराने की तैयारी में है. देवघर जिले में तीन पंचायतों में मुखिया व 24 वार्ड सदस्यों का चुनाव होगा. मुखिया का चुनाव करौं प्रखंड के सिरसा पंचायत, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका-वन पंचायत व मोहनपुर प्रखंड के मेदनीडीह पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 5:41 AM

अप्रैल में पंचायत उपचुनाव की संभावना

देवघर : राज्य निर्वाचन आयोग नगरपालिका चुनाव के साथ-साथ पंचायत उपचुनाव कराने की तैयारी में है. देवघर जिले में तीन पंचायतों में मुखिया व 24 वार्ड सदस्यों का चुनाव होगा. मुखिया का चुनाव करौं प्रखंड के सिरसा पंचायत, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका-वन पंचायत व मोहनपुर प्रखंड के मेदनीडीह पंचायत में होगा.
सिरसा पंचायत के मुखिया ने पद इस्तीफा दे दिया था, जरका-वन के मुखिया का निधन हो चुका है, जबकि मेदनीडीह पंचायत की मुखिया के निर्वाचन को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. 24 वार्ड सदस्य का सीट विभिन्न कारणों से खाली है. इन सभी सीटों पर चुनाव कराने के लिए आरक्षण समेत अन्य प्रक्रिया पूरी कर राज्य निर्वाचन आयोग से सहमति प्राप्त की जा चुकी है. अब 14 जनवरी को आयोग की बैठक में मतदान केंद्र की सहमति दी जायेगी व पंचायत चुनाव मतदाता सूची का कार्य चालू होगा.
पंचायत उपचुनाव संभावित अप्रैल 2018 में होगी. इसकी तैयारी चल रही है. मुखिया के तीन व वार्ड सदस्य के 24 पदों पर चुनाव होगा. खाली सीट व आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अगली बैठक 14 जनवरी को रांची में होगी. उसके मतदाता सूची की तैयारी होगी.
– रामेश्वर सिंह, पंचायतीराज पदाधिकारी, देवघर
यहां होगा मुखिया का चुनाव
प्रखंड पंचायत
करौं सिरसा
सोनारायठाढ़ी जरका-वन
मोहनपुर मेदनीडीह
वार्ड सदस्य
देवघर प्रखंड : खोरीपानन वार्ड नंबर- 07, झिलुवाचांदडीह वार्ड नंबर-04 व 05, सरसा वार्ड नंबर- 02, धरवाडीह वार्ड नंबर-06, पिछड़ीबाद नंबर-08.
मोहनपुर प्रखंड : नया चितकाठ वार्ड नंबर-03, दहीजोर वार्ड नंबर-11, तुम्बावेल वार्ड नंबर- 09, मेदनीडीह वार्ड नंबर-02, रढ़िया वार्ड नंबर-02.
सोनारायठाढ़ी प्रखंड : ब्रहमाेत्तरा वार्ड नंबर-09, ठाढ़ीलपरा वार्ड नंबर-12.
देवीपुर प्रखंड : फुलकरी वार्ड नंबर-07, मानपुर वार्ड नंबर-13, भोजपुर वार्ड नंबर-10.
मधुपुर प्रखंड : सिकटिया वार्ड नंबर-11, उदयुपरा वार्ड नंबर-01, बड़ा नारायणपुर वार्ड नंबर-04, जमुनी वार्ड नंबर-06, साप्तर वार्ड नंबर 01.
मारगोमुंडा प्रखंड : चेतनारी वार्ड नंबर-13
सारठ प्रखंड : पथरड्डा वार्ड नंबर-10 व कैराबांक वार्ड नंबर-07.

Next Article

Exit mobile version