अपहृत बेटे की तलाश में मधुपुर पहुंची मरियम
एक साल पूर्व हावड़ा से गायब हो गया था चार वर्षीय करण, मधुपुर का जमशेद है आरोपितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा […]
एक साल पूर्व हावड़ा से गायब हो गया था चार वर्षीय करण, मधुपुर का जमशेद है आरोपित
मधुपुर : हावड़ा स्टेशन से एक साल पहले अपह्रत बेटे चार वर्षीय करण की तलाश में गुमला के सिसई की महिला मरियम रांची पुलिस के साथ मधुपुर पहुंची. जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस ने शहर के नबी बक्श रोड स्थित आरोपित जमशेद खान के घर छापेमारी की. हालांकि वह घर में नहीं मिला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिसई थाना क्षेत्र के पतराटोली की मरियम ईंट भट्टा में काम करने हावड़ा गयी थी. काम के दौरान ही मधुपुर के नबी बक्श रोड निवासी जमशेद से
अपहृत बेटे की…
उसकी जान पहचान हुई. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व जब वह अपने पुत्र व पुत्री संग वापस गुमला लौट रही थी तब हावड़ा स्टेशन पर अपनी छोटी पुत्री को शौच कराने ले अपने पुत्र करण को जमशेद को सौंप गयी. कुछ देर बाद जब वह लौटी तो जमशेद उसके बेटे को लेकर गायब हो गया था. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महिला एक साल तक हावड़ा व गुमला के चक्कर काटती रही. जब कहीं मामला दर्ज नहीं हुआ तो परेशान मरियम ने पिछले छह दिसंबर को रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर बैनर पोस्टर के साथ धरना पर बैठ गयी. इसके बाद पुलिस ने रांची कोतवाली थाना में मरियम के पुत्र करण के अपहरण का मामला दर्ज किया और इसी कांड के सिलसिले में पुलिस ने आरोपित के घर शनिवार को छापेमारी की.
गुमला के सिसई की रहने वाली है मरियम
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बैनर पोस्टर लेकर बैठ थी धरना पर, फिर रांची में दर्ज हुआ मामला