मानवाधिकार दिवस पर निकाली गयी प्रभात फेरी
चितरा: विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर चितरा कोलियरी के हाटतल्ला स्थित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के शाखा कार्यालय से प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार भोक्ता उर्फ मुन्ना भोक्ता के नेतृत्व में मानवाधिकार के प्रति जागरुकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोगों में जागरुकता संदेश देने के लिए हाथों […]
चितरा: विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर चितरा कोलियरी के हाटतल्ला स्थित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के शाखा कार्यालय से प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार भोक्ता उर्फ मुन्ना भोक्ता के नेतृत्व में मानवाधिकार के प्रति जागरुकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोगों में जागरुकता संदेश देने के लिए हाथों में तख्ती व बैनर लेकर भ्रमण किया.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जब तक आम आदमी अपने अधिकार को नहीं समझेगा तब तक मानवाधिकार का हनन होता रहेगा. मौके पर हाकिम हेंब्रम, प्रकाश सिंह, मुन्ना कुमार राय, रामजीत साह, राजीव सिंह, गुणाधर यादव, भूमिलाल यादव, राजन राना, सुदीप महतो, गणपति महतो, सिदाम महतो, निताय महतो, मानिक मुर्मू, लखन रजक, विनोद राय, प्रकाश मिर्धा, रंजीत पांडेय, प्रद्युम्न गिरि, रंजीत राय, विजय साह, हरीलाल महतो, कुंदन राय, उत्तम राजवंशी, जगन्नाथ दास, विजय दास सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.