ग्रामीणों ने किया कोलियरी में उत्पादन ठप

चितरा: एसपी माइंस चितरा कोलियरी में शनिवार की रात कोयला लोड करने के क्रम में कोयला के साथ डंपर खलासी को डंपर में लोड कर दिया गया था. जिससे छताडंगाल निवासी सकलदेव मल्लिक का एक पैर कट गया और दूसरा पैर भी बुरी तरह जख्मी हो गया था. घटना से आक्रोशित शंकर मल्लिक, जुगनू यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 11:39 AM

चितरा: एसपी माइंस चितरा कोलियरी में शनिवार की रात कोयला लोड करने के क्रम में कोयला के साथ डंपर खलासी को डंपर में लोड कर दिया गया था. जिससे छताडंगाल निवासी सकलदेव मल्लिक का एक पैर कट गया और दूसरा पैर भी बुरी तरह जख्मी हो गया था. घटना से आक्रोशित शंकर मल्लिक, जुगनू यादव, जगन्नाथ यादव, प्रकाश यादव, काजल अड्डी, विमल मल्लिक, विश्वनाथ मल्लिक, जयराम रजक, भोला प्रसाद राय समेत ग्रामीणों व अखाड़ा मजदूरों ने कोलियरी का चक्का जाम कर दिया.

इससे कोलियरी में उत्पादन ठप हो गया. उन्होंने घायल का उचित इलाज कराने व आजीवन मुआवजा देने की मांग की. बता दें कि कोलियरी अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया.

वहां भी रात भर इलाज करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया.वहीं दूसरी ओर इस संबंध में मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण महतो, पशुपति कोल, काशी विश्वनाथ झा, कृष्णा महतो, नवल किशोर राय, मनोज तिवारी, भूदेव चंद्र महतो, मंजीत चौधरी आदि ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि घटना काफी दुखद है. प्रबंधन को पहल करते हुए मुआवजा देकर जल्द कोलियरी चालू कराना चाहिए. कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए, क्यों कि इस तरह की घटना सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.

समय पर नहीं पहुंचा एंबुलेंस, किया प्रदर्शन
घायल को सुबह जल्द देवघर से पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दिये जाने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. सुकुमार मंडल ने कहा कि सुबह सात बजे से एंबुलेंस मांगे जाने पर 11 बजे एंबुलेंस दिया गया. इस कारण समय रहते घायल को बाहर ले जाने में देरी हुई. इस मौके पर सुकुमार मंडल, भोला दास, अमित यादव, बिट्टू मल्लिक, जयराम रजक, मोहन मल्लिक, दिलीप मल्लिक समेत दर्जनों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version