वापस हाेगी 8.20 करोड़ अनुपयोगी राशि

देवघर: जिला के विभिन्न विभागाें के डीडीओ के पास पड़ी 8.20 करोड़ अनुपयोगी राशि सरकार को वापस लौटायी जायेगी. शनिवार को विकास भवन में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर की अध्यक्षता में सभी बीडीओ व विभागीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीडीसी ने डीडीओ के पास सभी चालू खाता व पीएल खाता में लंबी अवधि से पड़ी अनुपयोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 11:40 AM

देवघर: जिला के विभिन्न विभागाें के डीडीओ के पास पड़ी 8.20 करोड़ अनुपयोगी राशि सरकार को वापस लौटायी जायेगी. शनिवार को विकास भवन में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर की अध्यक्षता में सभी बीडीओ व विभागीय पदाधिकारियों की बैठक हुई.

डीडीसी ने डीडीओ के पास सभी चालू खाता व पीएल खाता में लंबी अवधि से पड़ी अनुपयोगी राशि को जल्द लौटाने का का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि अपने पदनाम से आवंटित राशि को विहित प्रक्रिया के तहत जमा करायी जाये. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्राप्त राशि को किस हेड में जमा कराना है, इसकी जानकारी पत्राचार के द्वारा विभाग से प्राप्त की जाये.

इन विभागों में पड़ी थी राशि
जिला कृषि कार्यालय में 3, 55, 89, 200 रुपये, लघु सिंचाई प्रमंडल में 66 लाख रुपये, पशुपालन कार्यालय में 47,60,890 रुपये, समाज कल्याण कार्यालय में 2.42 करोड़, मत्स्य कार्यालय से 1.19 करोड़ रुपये, उद्योग केंद्र द्वारा तीन लाख रुपये, डीएसइ कार्यालय में 20 लाख रुपये, एनआरइपी, पीडब्ल्यूडी व आरइओ में 30.88 लाख रुपये पड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version