गोड्डा के अतुल को सीजेअाइ के हाथों मिली डिग्री

देवघर : गोड्डा जिले के छोटे से गांव रेड़ी के रहने वाले अतुल कुमार झा को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआइ) दीपक मिश्रा के हाथों एलएलबी की डिग्री मिली. अतुल को कोलकाता एनयूजेएस स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्हें यह डिग्री मिली है. ज्ञात हो कि सीजेआइ इस नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 4:51 AM

देवघर : गोड्डा जिले के छोटे से गांव रेड़ी के रहने वाले अतुल कुमार झा को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआइ) दीपक मिश्रा के हाथों एलएलबी की डिग्री मिली. अतुल को कोलकाता एनयूजेएस स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्हें यह डिग्री मिली है. ज्ञात हो कि सीजेआइ इस नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी लॉ स्नातकों को बधाई दी है.

अतुल की प्रारंभिक शिक्षा गोड्डा से हुई. पांच साल लॉ की पढ़ाई कोलकाता से पूरी करने के बाद सीजेआइ के हाथों डिग्री मिलने से वे और उनके गांव के लोग काफी गौरवान्वित हैं. अतुल कॉरपोरेट नौकरी छोड़ अब दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता अपना भविष्य देख रहे हैं. अतुल की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, परिजनों, मित्रो और शुभचिंतकों ने बधाई दी है. ज्ञात हो कि अतुल गोड्डा के रेड़ी गांव के स्वतंत्रता सेनानी रुद्रनारायण झा के परपौत्र, राधाकांत झा के पौत्र नागेंद्र झा के पुत्र हैं.

Next Article

Exit mobile version