प्रमुख ने लिया सीएचसी का जायजा, निरीक्षण में मिली अनियमितता
पालोजोरी: मंगलवार को प्रमुख सीताराम टुडू व 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित राय ने संयुक्त रूप से सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सबसे पहले हाजिरी बही की जांच की. इसमें प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रशांत सौरभ की हाजिरी नौ से 12 दिसंबर तक नहीं बनी हुई थी. प्रमुख ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनी एलिजाबेथ […]
पालोजोरी: मंगलवार को प्रमुख सीताराम टुडू व 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित राय ने संयुक्त रूप से सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सबसे पहले हाजिरी बही की जांच की. इसमें प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रशांत सौरभ की हाजिरी नौ से 12 दिसंबर तक नहीं बनी हुई थी.
प्रमुख ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनी एलिजाबेथ से बीएएम की हाजिरी कटवायी व उनसेे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. वहीं एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार व एएनएम बबीता कुमारी की हाजिरी भी दो दिनों से नहीं बनी थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दोनों ने दो दिनों का अवकाश लिया है. प्रमुख ने दोनों का सीएल चढ़वाया. निरीक्षण के बाद प्रमुख ने बताया कि बीएएम की मनमानी कार्यशैली की शिकायत लगातार मिल रही है. कई बार बीएएम को इसमें सुधार का निर्देश दिया गया है.
बताया कि सीएचसी की व्यवस्था में सुधार के लिए 21 दिसंबर को अस्पताल प्रबंधन समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा बीडीएम आशुतोष कुमार, एएनएम मेरी मारग्रेट, मंजू कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी अपर्णा, शिवकुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.