देवघर : जसीडीह शिक्षा अंचल क्षेत्र के उप्रा विद्यालय धावाटांड़ की सचिव द्वारा पुरानी किताबें बेचे जाने के मामले की जांच सीआरपी जयनारायण ने की. उन्होंने जांच रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जसीडीह सह समन्वयक प्रखंड संसाधन केंद्र को सौंप दी है.
इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि एक साइकिल में बोरे में भरी किताबें रोड पर देखी गयी थी, बाकी दो साइकिल की जानकारी नहीं है. वहीं विद्यालय की सचिव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो किताबें बेची गयी थी, उसे फिर विद्यालय में रखवा दी गयी है. साथ ही जांच रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि विद्यालय के एक कमरे में तीन बोरों में भरी किताबें भी नीचे रखी पायी गयी.

